herzindagi
deepika padukone childhood memories

रणवीर सिंह से भी ज्‍यादा दीपिका पादूकोण को प्‍यारा है यह काम

दीपिका पादुकोणे ने एक ईवेंट में अपने बारे में खोला बड़ा। बताई बचपन की ऐसी बात कि लोगों को आगई हंसी। जानने के लिए पढ़ें आर्टिकल। 
Editorial
Updated:- 2019-02-22, 22:43 IST

दीपिका पादुकोण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। खासतौर पर जब से उनकी शादी हुई तब से वह काफी चीजों को लेकर चर्चा में रही हैं। वैसे दीपिका की हालफिलहाल में कोई फिल्‍म नहीं आई है। हां, वह मेघना गुलजार की फिल्‍म ‘छपाक’ में एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल के किरदार में नजर आएंगी। फिलहाल दीपिका पादुकोण इस वक्‍त इसलिए चर्चा में हैं क्‍योंकि उन्‍होंने राजनेता बनने की इच्‍छा जाहिर की है। हालाकि उनका पॉलिटिक्‍स में कोई भी इंट्रेस्‍ट नहीं है फिर भी उन्‍हें मौका मिले तो वह स्‍वच्‍छ भारत की मिनिस्‍टर बनना चाहेंगी। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद दीपिका ने कही है। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह भी बता रही हैं कि वह स्‍वच्‍छ भारत की मिनिस्‍टर क्‍यों बनना चाहती हैं। आइए जानते हैं। 

deepika padukone in award function

क्‍यों बनना चाहती हैं दीपिका स्‍वच्‍छ भारत की मिनिस्‍टर 

दीपिका पादुकोण ‘लोकमत महाराष्‍ट्रीयन ऑफ द इयर 2019’ में शामिल होने आई थीं। इस ईवेंट में दीपिका को अवॉर्ड से सम्‍मानित भी किया गया। दीपिका से यहां पूछा गया कि अगर आपको पॉलिटिक्‍स ज्‍वॉइन करनी पड़े तो वह क्‍या काम करना चाहेंगी। तो दीपिका ने तुरंत ही बोला, ‘पॉलिटिक्‍स में आने का मेरा कोई विचार नहीं है। मैं पॉलिटिक्‍स के बारे में बहुत कम जानती हूं। मगर फिर भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं स्‍वच्‍छ भारत की मिनिस्‍टर बनना चाहूंगी। स्‍वच्‍छ भारत इस लिए बोल रही हूं क्‍योंकि साफ सफाई मुझे बहुत पसंद है। मुझे बचपन से ही साफ सफाई से रेहना और करना दोनों ही बहुत पसंद है।’ जब दीपिका ने यह बात कहीं तो वहां बैठे सभी लोग हंसने लगें। 

deepika padukone designer white saree

दीपिका के बचपन की बात 

दीपिका पादूकोण ने जब यह बात बोली तो साथ ही उन्‍होंने एक बचपन की बात भी बताई। दी‍पिका ने बताया, ‘जब मैं छोटी थी और दोस्‍तों के घर जाती थी तो मैं काफी पॉपुलर हो गई थीं। दोस्‍त तो सही दोस्‍तों के दोस्‍त भी मुझे बहुत पसंद करते थे। तब मुझे बड़ी प्राउड फीलिंग होती थी कि मैं इतनी पॉपुलर हूं। मगर, बहुत बाद में मुझे यह रिलाइज हुआ कि सब मुझे इसलिए पसंद करते हैं और अपने घर बुलाते हैं क्‍योंकि मैं उनके घर जा कर उनकी कपबर्ड और रूम को साफ कर देती थी। वो लोग मुझे इसलिए अपने घर बुलाया करते थे। मुझे भी सफाई इतनी पसंद थी कि मैं अपने रूम तो साफ रखती ही थी दोस्‍तों को भी उनके रूम को साफ रखने में हेल्‍प करती थीं।’

 

दीपिका का आउटफिट 

इस ईवेंट में दीपिका पादुकोण व्‍हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। यह साड़ी फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के चारबाग कलेक्‍शन से थी। इस ट्रेडिशनल चिकनकारी और मोतियों के साथ एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी। इस साड़ी के ब्‍लाउन में जरी वर्क से 18वीं शताबदी के बुलियन नॉट से वेव्‍स बनाई गई थीं जिसे लखनवी भाषा में ‘पानी का काम’ कहा जाता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।