herzindagi
acid attack acid survivors chhapaak

Chhapaak First Look : दीपिका पादुकोण के इस रूप को देख हैरान रह जाएंगी आप

फिल्म पद्मावत के बाद अब दीपिका पादुकोण अगली फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग में बिजी हैं। डायरेकटर मेघना गुलजार की इस फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में दीपिका को देख आप भी हैरान हो जाएंगी। 
Editorial
Updated:- 2019-03-25, 13:49 IST

फिल्‍म पद्मावत की सफलता के बाद से बॉलीवुड एक्‍ट्रेर दीपिका पादुकोण को किसी भी बड़ी फिल्‍म में नही देखा गया। मगर, बज था कि फिल्‍म ‘राजी’ बनाने वाली डायरेक्‍टर मेघना गुलजार की अगली फिल्‍म ‘छपाक’ में दीपिका को लीड रोल करना है। फिल्‍म का विषय बेहद गंभीर और डिफ्रेंट है। फिल्‍म की कहानी एक एसिड अटैक सरवाइवर की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। यह एसिड अटैक सरवाइवर कोई और नहीं बल्कि देश का जानामाना चेहरा बन चुकी लक्ष्‍मी अग्रवाल है। मेघना ने लक्ष्‍मी की जिंदगी पर ही फिल्‍म बनाई है।

फिल्‍म में दीपिका पादुकोण को लक्ष्‍मी की भुमिका में देखा जाएगा। यह बात अभी तक केवल सुर्खियों में थी मगर, दीपिका पादुकोण ने अब इस बात पर सहमती की मोहर लगाते हुए अपनी इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें वह लक्ष्‍मी के गेटअप में हैं। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्‍म के पोस्‍टर का फर्स्‍ट लुक रिवील किया है उसमें उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखते ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। वह पूरी तरह से लक्ष्‍मी के अवतार में नजर आ रही हैं और उनको देख कर कोई भी यही कहेगा कि वह लक्ष्‍मी ही हैं। इस फोटोग्राम के साथ दीपिका ने कैप्‍शन लिखा ही फिल्‍म की शूटिंग आज ही शुरू हुई है और यह फिल्‍म 10 जनवरी 2020 में रिलीज हो जाएगी। 

chhapaak poster deepika padukone acid victim

कैसा है पोस्‍टर 

गौरतलब है कि एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल दिल्‍ली की रहने वाली हैं और एसिड अटैक के बाद उन्‍हें काफी तकलीफों से जूझना पड़ा है। वे अब भी दूसरी एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। उनकी चुनौती भरे जीवन पर मेघना गुलजार फिल्‍म ‘छपाक’ बना रही हैं और इस फिल्‍म में उनके रोल को दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। दीपिका ने जो पोस्‍टर अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है उस पोस्‍टर में वह हू-ब-हू लक्ष्‍मी जैसी नजर आ रही हैं।

film on acid survivor chhapaak poster

दीपिका पोस्‍ट में लक्ष्‍मी के गेटअप में हैं और वह शीशी में हंसते हुए झांक रही हैं। शीशे में उनकी झलक नजर आ रही है। यह पोस्‍टर अद्भुद है। इसे देख कर जहां मन आक्रोशित होता है वहीं एक ओर मन में पोजिटीविटी भी आती है। संघर्ष की मुस्‍कुराहट के साथ दीपिका में लक्ष्‍मी की छवि को देखना रोंगटे भी खड़े कर देता है तो वहीं नई उम्‍मीद भी जगाता है। इस पोस्‍टर के साथ दीपिका ने लिखा है, ‘ऐसा कैरेक्टर जो हमेशा मेरे साथ रहेगा... मालती।’

 

कौन है लक्ष्‍मी अग्रवाल 

मालूम हो कि लक्ष्मी ने अपने ऊपर हुए एसिड अटैक की घटना के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और खुद को संभाला। लक्ष्मी अग्रवाल आज ‘स्टॉप एसिड अटैक’ नाम से अभियान चलाती हैं। इस काम के लिए उन्हें अमेरिकी संस्था की ओर से इंटरनेशनल वुमन ऑफ़ करेज अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।वो इस प्रोग्राम की संस्थापक भी हैं और साथ ही एक प्यारी सी बच्ची की मां भी हैं। लक्ष्‍मी कई फैशन शो का हिस्‍सा भी रह चुकी हैं और कई कार्यक्रमों में उन्‍हे गेस्‍ट की तरह बुलाया जाता है। इतना ही नहीं लक्ष्‍मी टीवी के एक शो के लिए एंकरिंग भी कर चुकी हैं। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।