दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल है। दोनों ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। जहां दीपिका ने 'पद्मावत', 'ओम शांति ओम', 'छपाक', 'राम लीला', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को इंप्रेस किया तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'देवदास', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'धूम 2', 'मोहब्बतें', 'जोधा अकबर', 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों से अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता की छाप छोड़ी। ग्लैमर इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए कड़ी मशक्कत के बीच एक्ट्रेसेस को लगातार खुद को साबित करने की जरूरत होती है। जाहिर है दीपिका और ऐश्वर्या जैसी टॉप एक्ट्रेसेस के बीच में भी कंपटीशन बहुत ज्यादा होगा। लेकिन इससे दोनों के बीच में किसी तरह की कड़वाहट नजर नहीं आती। दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय का एक डांस वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ में झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका और ऐश्वर्या ने साथ किया था डांस
यह वीडियो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी का है, जिसमें बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे। इस पार्टी में दीपिका ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी और इसे कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने गले में गोल्डन नेकलेस पहना हुआ था। वहीं ऐश्वर्या राय गोल्डन कलर के आउटफिट में थीं और उनके हाईलाइटेड रेड स्ट्रीक्स काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बताया कैसे रणवीर सिंह हो जाते हैं उनसे गुस्सा,करते हैं घरवालों से शिकायत
दीपिका-ऐश्वर्या की बेहतरीन कैमिस्ट्री
इस वीडियो में दीपिका और ऐश्वर्या राय की खूबसूरत कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो में ऐश्वर्या दीपिका को खींचते हुए डांस फ्लोर पर ले आई थीं और दोनों ने साथ में ठुमके लगाए थे। इस डांस के दौरान ऐश्वर्या ने दीपिका को पीछे से पकड़ भी लिया था, जो जाहिर करता है कि वह दीपिका के हैप्पी मोमेंट्स में उनके लिए कितनी ज्यादा खुश थीं।
इसे जरूर पढ़ें:हर महीने खाने पर इतना खर्च करते हैं दीपिका-रणवीर, फॉलो करते हैं स्ट्रिक्ट डाइट
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ में खिंचाई थी फोटो
इससे पहले भी दोनों ने साथ तस्वीरें खिंचाकर अपने फैन्स को सरप्राइज किया था। ये मौका था करण जौहर के 45वें जन्मदिन पर ऑर्गनाइज्ड हुई एक पार्टी का, जिसमें दोनों ने साथ में पोज किया था। इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, सभी पॉपुलर स्टार्स शामिल हुए थे।
कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट लुक्स से किया था इंप्रेस
इससे पहले कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने बेहतरीन लुक्स को लेकर भी दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय सुर्खियों में रही थीं। दीपिका और ऐश्वर्या राय की यह कैमिस्ट्री साबित करती है कि अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी मुहब्बत के साथ रहा जा सकता है। अगर अपने काम के प्रति पैशनेट रहते हुए महिलाएं पॉजिटिव रहने पर फोकस करें तो एक-दूसरे के लिए जलन और ईर्ष्या जैसी चीजों के लिए जगह ही नहीं बचती। दीपिका और ऐश्वर्या की कैमिस्ट्री महिलाओं के लिए मिसाल है।
नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय, मणि रत्नम के निर्देशन वाली फिल्म में नजर आएंगी, वहीं दीपिका भी डायरेक्टर शकुन बत्रा के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। इसके साथ ही दीपिका फिल्म 'The Intern' की रीमेक और महाभारत पर आधारित एक प्रोजेक्ट का भी हिस्सा होंगी।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते सेलेब्स के बारे में जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी
Image Courtesy: Instagram(@aishwaryaraibachchan_arb, @deepikapadukone)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों