डार्क वुडन फ्लोरिंग लुक को करना है स्पाइस अप, इन आईडियाज की लें मदद

अगर आपने घर में डार्क वुडन फ्लोरिंग करवाई है तो अपने घर के लुक को बेहतर बनाने के लिए आप इन होम डेकोर टिप्स व आईडियाज की मदद ले सकती हैं।

 

dark wood floor decorating tricks

डार्क वुडन फ्लोरिंग घर को सजाने का एक बेहद ही क्लासी और ब्यूटीफुल तरीका है। इसलिए इन दिनों डार्क वुडन फ्लोरिंग को घर के इंटीरियर में शामिल किया जाने लगा है। यह आपके घर को एक ट्रेंडी लुक देता है। लेकिन इन डार्क वुडन फ्लोरिंग से घर को एक एलीगेंट लुक तभी मिलता है, जब आप इसके साथ डेकोर पर भी ध्यान दें। दरअसल, डार्क वुडन फ्लोरिंग से घर में थोड़ा अंधेरा छा जाता है। ऐसे में अगर लाइटिंग और डेकोरेटिंग पर ध्यान ना दिया जाए तो उस जगह का लुक बेहद बोरिंग लगता है। इसलिए उसके लुक को बैलेंस करना बेहद जरूरी है। वैसे डार्क वुडन फ्लोरिंग रूम को डेकोरेट करने के लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ आसान छोटे-छोटे टिप्स व डेकोर आईडियाज को अपनाकर आप ऐसा कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको डार्क वुडन फ्लोरिंग को डेकोरेट करने के कुछ आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

लाइटर फर्नीचर का करें इस्तेमाल

dark wood floor decor tips inside

अगर आप स्टेन्ड डार्क वुड कलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में लाइटर कलर के फर्नीचर को अपने घर में जगह दें। यह आपके कमरे में एक सामंजस्य बिठाने में मदद करेगा। साथ ही इससे आपकाकमरा बेहद लाइट व फ्रेश नजर आएगा।बेहद डार्क वुडन फ्लोरिंग के साथ डार्क कलर फर्नीचर का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता। हालांकि अगर आपके पास पहले से ही डार्क कलर फर्नीचर है और आप उसे बदलना नहीं चाहतीं तो ऐसे में आप इस ट्रिक की मदद लें। इसके लिए आप कमरे में फ्रेशनेस एड करने के लिए रूम में लाइट कलर पेंट का यूज करें।

इसे भी पढ़ें:इस तरह सजाएं अपना लिविंग रूम, घर का माहौल हमेशा रहेगा पॉजिटिव

वॉल कलर पर करें फोकस

dark wood home floor decorating tips inside

डार्क वुडन फ्लोरिंग के साथ जब वॉल कलर की बात होती है तो यह आपके रूम के साइज पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकालिविंग रूमबड़ा है और आप वहां पर एक cozy atmosphere क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रूम की वॉल पर डार्क कलर का यूज कर सकती हैं। ठीक इसी तरह, अगर आपका कमरा छोटा है और आप उसे बड़ा, फ्रेश और लाइट दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लाइट कलर पेंट को यूज कर सकती हैं।

कैबिनेट कलर पर दें ध्यान

dark wood floor decorating ides inside

डार्क वुडन फ्लोरिंग के साथ कैबिनेट का कलर भी काफी अहम् है और आपके होम डेकोर को प्रभावित करता है। डार्क हार्डवुड फ्लोरिंग के साथ हमेशा व्हाइट किचन कैबिनेट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप क्रीम या अन्य लाइट कलर का भी यूज कर सकती हैं। लेकिन व्हाइट कैबिनेट का एक अलग ही प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:फायरप्लेस को डेकोरेट करने के लिए इन आईडियाज की लें मदद


नेचर को करें शामिल

dark wood floor decorating tips inside

डार्क वुडन फ्लोरिंग को डेकोरेट करते हुए अगर नेचर को भी उसमें शामिल कर लिया जाए तो घर में एक फ्रेशनेस एड होती है। साथ ही इस तरह आप डार्क कलर की मोनोटॉनी को तोड़कर अलग-अलग कलर्स को कमरे के डेकोर में शामिल कर पाती हैं। मसलन, अगर आपके घर के किसी कमरे में डार्क वुडन फ्लोरिंग है तो आप उसके कोनों में प्लांट्स रख सकती हैं। (होम डेकोर) इनमें आप अलग-अलग कलर के फूलों को जरूर शामिल करें। इसके अलावा, ऐसी जगह पर आप नेचुरल लाइटिंग को भी बढ़ाने की कोशिश करें। इससे भी कमरा देखने में काफी अच्छा लगता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के डेकोर आईडियाज से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(impressiveinteriordesign.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP