देबिना और गुरमीत के घर पर एक नन्हा मेहमान आया है। इससे पहले भी देबिना ने एक प्यार सी बेटी को जन्म दे चुकी हैं। देबिना और गुरमीत ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। सोशल मीडिया में पोस्ट की गई फोटो में देबिना अपने पति गुरमीत के साथ बहुत ही खुश दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यार सी फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हमारी बेटी का इस दुनिया में स्वागत है। दुबारा माता-पिता बनकर हमें खुशी हो रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि इस समय वह थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं। आप सभी अपना प्यार देते रहें।
इसे जरूर पढ़ें- शादी के 11 साल बाद कंसीव करने के दौरान देबिना ने झेली प्रेग्नेंसी से जुड़ी ये समस्याएं, एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी मुश्किलें
View this post on Instagram
देबिना और गुरमीतकी शादी के काफी टाइम बाद उन्होंने अपनी पहली बेटी को 3 अप्रैल 2022 में जन्म दिया था। अपनी पहली बेटी के जन्म के कुछ ही समय बाद उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ही प्रेग्नेंसी देबिना के लिए मुश्किल रही।
देबिना हुई ट्रोलिंग का शिकार
देबिना और गुरमीत की शादी को 22 साल पुरे होने वाले हैं और आज उन्होंने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है। जन्म से पहले देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी फोटोज पोस्ट की थी। देबिनाने एक पॉडकास्ट के दौरान यह बात कहीं थी की उन्हें मेडिकल स्टोर जाकर प्रेग्नेंसी किट लेने में शर्म आ रही थी क्योंकि हाल ही में उनकी डिलीवरी हुई थी और यह सब जानते थे।
ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन प्रेग्नेंसी किट आर्डर की थी और जब उन्हें पता चला की वह प्रेग्नेंट हैं तो इस बात की उन्हें खुशी भी हुई थी और झटका भी। यही कारण है कि पहली डिलीवरी के बाद ही दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ के कारन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
देबिना ने अपनी डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में बताया था। जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि उनके शरीर के कुछ हिस्सों जैसे- अंडरआर्म्स और गर्दन के पीछे वाले हिस्से में टैनिंग हो रही है।
इसे जरूर पढ़ें- बेटी के जन्म के 4 महीने बाद देबिना बनर्जी ने फिर से दी गुड न्यूज!
वह कहती हैं कि यह बहुत अजीब है लेकिन मुझे उम्मीद है कि समय के साथ यह सब ठीक हो जाएगा। प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह की दिक्कत होती हैं और यह आम है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों