बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। हिंदी फिल्म जगत में कई हिट फिल्म देने वाले एक्टर 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए शाहरुख अपने फैंस को एक खास तोहफा देने वाले हैं। बता दें कि उनके जन्मदिन पर शाहरुख की सबसे चर्चित और 27 साल पुरानी फिल्म को थिएटर्स में लगाने की तैयारियां हो गई हैं।
अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान शाहरुख खान ने कई हिट-सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।20 अक्टूबर 1995 में रिलीज हुए इस फिल्म ने हाल ही में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानें तो पठान फिल्म के मेकर्स शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ही पठान का टीजर जारी करना चाहते हैं। वहीं DDLJ को भी सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करना चाहते हैं। बता दें कि फिल्म 1995 में ही रिलीज होने के बाद से मुंबई में मराठा मंदिर सिनेमाघर में लगातार लगी रही थी।
एक्टर के जन्मदिन के मौके पर अब यशराज फिल्म्स ने फैंस के लिए एक शानदार बंदोबस्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2 नवंबर यानि शाहरुख खान के बर्थडे पर फैन्स, मराठा मंदिर के अलावा देशभर में पीवीआर के कई थिएटर में भी डीडीएलजे देख सकेंगे।
इसे भी पढ़ेंःशाहरुख का घर नहीं है किसी जन्नत से कम, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज
Straight from #Mannat
— Zain SRKian (@iam_zain_srkian) October 30, 2022
Shah Rukh Khan ke liye pyaar, beshumaar.❤@iamsrk@teamsrkfc#SRK#SRKBirthday#ShahRukhKhan#KingKhan#SRKBirthdayCDPpic.twitter.com/VihhgvDl9i
वहीं बात शाहरुख खान के जन्मदिन की करें तो फैंस शाहरुख के जन्मदिन को एक त्यौहार के रूप में मानते हैं। जन्मदिन से पहले शाहरुख के घर मन्नत के आसपास फैंस का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है। लोग अपने सुपरस्टार शाहरुख की एक झलक देखने के लिए उनके घर के आस-पास इकट्ठा हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःAmitabh Bachchan से लेकर शाहरुख खान तक, जानें आपके मनपसंद स्टार्स हैं कितने पढ़े लिखे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit:Yash Raj Films
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।