herzindagi
image

Daughters Day 2024 Government Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? जानिए बेटियों को कैसे मिलता है लाभ

Daughters Day 2024 Government Scheme: अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए पैसे इकट्ठा करना चाहते हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश का आइडिया आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 20:01 IST

Daughters Day 2024 Government Scheme: बेटियों के प्रति प्यार और रेस्पेक्ट व्यक्त करने के लिए हर साल सितंबर के चौथे रविवार डाउटर्स डे मनाया जाता है। इस साल, बेटियों का यह खास दिन 22 सितंबर को है। इसका उद्येश्य देश की बेटियों को सम्मान देना है।
बेटियों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं भी लॉन्च की जती है। इन्हीं में से एक है-सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के तहत माता-पिता 10 साल के कम उम्र की बेटी के लिए निवेश कर बड़ी रकम जुटा सकते हैं। यह निवेश बेटियों की शिक्षा और उनकी शादी के उद्देश्य से किया जा सकता है।
इस योजना में निवेश की गई राशि पर सरकार के तरफ से ब्याज दिया जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इसमें कितना निवेश कर सकते हैं और यह बेटियों के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है आदि चीजों के बारे में चलिए विस्तार से जानते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

sukanya samriddhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत साल 2014 में हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर होने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। इस योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए डाक विभाग के पास जाकर प्रोसेस की जाती है। बता दें कि आप डाक विभाग के किसी भी पोस्ट ऑफिस से यह अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- दो बेटियों वाले परिवार को इस योजना से मिलेगा फायदा ही फायदा

सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ

sukanya samriddhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना से मध्यमवर्ग परिवारों के लिए लाभप्रद है। इससे बेटियों की हायर एजुकेशन और उनकी शादी पर होने वाले खर्च में परिवारों को मदद मिलती है। इस योजना में 15 साल के लिए निवेश किया जाता है और 21 साल में यह स्कीम मैच्योर हो जाती है। इसका मतलब है कि जितनी कम उम्र में बेटियों के लिए निवेश करना शुरू करेंगे उतनी जल्दी स्कीम मैच्योर होगी। सरकार इसके लिए अच्छा ब्याज भी देती है। वर्तमान में, भारत सरकार इस स्कीम पर 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट दे रही है। आप स्कीम की राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी के भविष्य के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से पहले जरूर जानिए स्कीम में हुए बदलावों के बारे में

कितना कर सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश?

government schemes for daughter

जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए आप एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। ऐसे में, अगर आप अपनी बेटी के जन्म के साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो 21 साल के बाद आपके अकाउंट में अच्छी रकम जमा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।