Daughter Marriage Scheme: हर माता-पिता अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का सपना देखते हैं। हालांकि, कई बार पैसों की तंगी के कारण हर माता-पिता अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते। बेटी की शादी करने के लिए परिवार को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लोग अपनी जीवनभर की कमाई केवल शादी में लगा देते हैं। हर माता-पिता के लिए यह संभव नहीं होता। हर किसी के पास बेटी की शादी के लिए पर्याप्त धन नहीं होता।
ऐसे माता-पिता जो अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं जोड़ पाते, सरकार उनकी मदद करती है। देशभर के अलग-अलग राज्यों में सरकार अपने नागरिकों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता देती है। यूपी में गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। इसी तरह देशभर में कई योजनाएं हैं। आइए जानें, बेटी की शादी के लिए सरकार कौन-सी योजनाएं चला रही है?
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
मध्य प्रदेश में सरकार बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत लड़की की शादी के लिए सरकार 55,000 रुपये की राशि प्रदान करती है। साल 2006 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://socialjustice.mp.gov.in/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
राजस्थान सरकार प्रदेश के गरीब परिवार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चला रही है। इस योजना के तहत बेटी की शादी में 21,000 से लेकर 51,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में केवल बीपीएल कैटेगरी की बेटियों को ही मदद मिलती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की इनकम 2.5 लाख रुपए सालाना से कम होनी चाहिए। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (बिहार)
बिहार की बेटियों की शादी के लिए भी सरकार आर्थिक मदद देती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बिहार में राज्य सरकार द्वारा 50,000 रुपये तक की राशि बेटी के कन्यादान के लिए दी जाती है।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड में बेटी की शादी के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है। इस योजना के तहत लाभार्थी को कन्यादान के लिए 30,000 रुपये की राशि दी जाती है।
सुकन्या विवाह योजना
महाराष्ट्र राज्य की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए सुकन्या विवाह योजना चलाई जाती है। इस योजना में शादी के लिए 50,000 रुपये की राशि दी जाती है।
बालिका विवाह योजना
दिल्ली में भी गरीब बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। बालिका विवाह योजना के तहत शादी के लिए सरकार की ओर से 30000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है।
यह भी देखें- शादी में बेटी को भूलकर भी मायके से न दें ये 6 उपहार, वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं समस्याएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: canva
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों