Shraddha Walker Murder Case: ऑनलाइन डेटिंग में ये भी हो सकते हैं खतरे, जान लीजिए इसका डार्क साइड

ऑनलाइन डेटिंग करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। अगर हम सावधान नहीं रहे तो दिक्कत ज्यादा बड़ी हो सकती है।

How to check online dating dangers

फ्राईडे नाइट है और आप वीकएंड पर क्या करें ये सोच रही हैं। बैठे-बैठे शायद आपका मन भी ये करे कि किसी नए इंसान से मिला जाए। आप फोन उठाती हैं और अपने फोन में इंस्टॉल किसी डेटिंग एप में राइट स्वाइप करना शुरू कर देती हैं। वीकएंड पर डेट फिक्स भी हो जाती है.. पर इसके आगे क्या? ऑनलाइन डेट अच्छी भी हो सकती है और ये खतरनाक भी हो सकती है।

हमारी लाइफस्टाइल ऐसी होती जा रही है कि अपने अंदर के खालीपन को दूर करने के लिए हम अब अपने स्मार्टफोन का ही सहारा लेने लगे हैं, लेकिन जितनी स्पीड से ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है उतनी ही तेज़ी से इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऑनलाइन डेटिंग को लेकर बहुत सारी बातें अब होने लगी हैं। श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस के बाद से तो बम्बल जैसे ऑनलाइन डेटिंग एप्स को लेकर चर्चा बढ़ गई है। ये डेटिंग एप्स ऑनलाइन आपको किसी पार्टनर से मिलने में मदद करते हैं, लेकिन क्या वो पार्टनर सही है और आप कहीं किसी खतरे में तो नहीं ये कौन तय कर सकता है?

पैंडेमिक से पहले भी डेटिंग एप्स का चलन काफी ज्यादा था, लेकिन ऑनलाइन डेटिंग कोविड 19 के बाद से और ज्यादा प्रचलन में आ गई है क्योंकि अब अकेलापन ज्यादा महसूस होने लगा है।

पर ये कितनी सुरक्षित है???

ऑनलाइन डेटिंग को लेकर सामने आते हैं चौंकाने वाले आंकड़े

2020 में प्यू रिसर्च सेंटर स्टडी की एक रिसर्च ने बताया था कि ऑनलाइन डेटिंग करने वाली कई महिलाओं को इन एप्स या साइट्स पर हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा है। 18 से 34 साल की उम्र की 57% महिलाओं का दावा था कि उन्हें अभद्र मैसेज भेजे जाते थे। यहां तक कि टीनएज लड़कियां जो 15-17 साल की थीं उन्हें भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है।

online dating and its dangerous

2017 की ऐसी ही स्टडी बताती है कि 36% ऑनलाइन डेटर्स को उनके पार्टनर या तो बहुत ज्यादा अपसेट करते हैं या फिर उनके इंटरेक्शन्स बहुत ज्यादा खराब लगते हैं।

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स कैसे करते हैं काम?

हमने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए Andwemet की फाउंडर शालिनी सिंह से बात की। Andwemet एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है जो मीनिंगफुल डेटिंग के लिए बनाया गया है। शालिनी सिंह कहती हैं कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स में बहुत जल्दी कुछ भी करना सही नहीं है। कई बार पर्सनल डिटेल्स शेयर करने में बहुत जल्दी करना या फिर रिलेशनशिप में जल्दी चले जाना सही नहीं होता है। डेटिंग स्कैम हो या शादी के लिए मैट्रिमोनियल स्कैम इन सभी में एक जैसी परेशानी देखने को मिलती है।

online dating and its dangers

शालिनी जी कहा कहना है कि 'ऑनलाइन रिलेशनशिप आगे तीन तरीकों से बढ़ सकती है, या तो आप शादी कर सकते हैं, या फिर आप लिव इन रह सकते हैं या फिर आप रिलेशनशिप में डेटिंग कर सकते हैं कि आप अपने-अपने घर में रहें। पर आपको ये देखना होगा कि आप कुछ भी आगे करें उससे पहले श्योर हो जाएं कि सामने वाला इंसान जो बोल रहा है वो सही है या नहीं। किसी से भी पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करने से पहले उसपर ट्रस्ट करने से पहले थोड़ा समय उसके साथ बिताएं।'

ऑनलाइन डेटिंग या मैट्रिमोनियल साइट पर जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

शालिनी जी ने कुछ टिप्स बताए हैं जो ऑनलाइन डेटिंग में स्कैम से आपको बचा सकते हैं। ये टिप्स सभी को फॉलो करने चाहिए।

अगर कोई पैसे मांगे तो सावधान हो जाएं

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पेड हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई इंसान या प्रॉस्पेक्ट पार्टनर आपसे पैसे मांग रहा है तो सावधान हो जाएं। ये गलत है और ये स्कैम का ही एक तरीका है। नेटफ्लिक्स की एक डॉक्यूमेंट्री भी इसी बात पर बनी हुई है। ये एक ट्रू स्टोरी है जिसमें एक ऑनलाइन डेटिंग करने वाले इंसान ने अपनी कई डेट्स से पैसे मांगे थे। अगर कोई आपसे पैसे मांग रहा है तो वो गलत ही है।

बहुत जल्दबाजी दिखाना गलत होगा

ऑनलाइन डेटिंग करते समय हमेशा ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो लोग रिलेशनशिप में जाते समय बहुत जल्दबाजी करने की कोशिश करते हैं। अभी मिलो, जल्दी डेट फिक्स करो, जल्दी साथ शिफ्ट हो जाते हैं, जल्दी शादी की बात करते हैं, जल्दी मेरे घर आ जाओ जैसी चीज़ों से बचकर रहना चाहिए। जल्दबाजी किसी भी चीज़ की अच्छी नहीं होती है और ऐसे में कई बार आपसे गलत लोग टकरा जाते हैं।

online dating ways to be safe

इसे जरूर पढ़ें- इन चार कारणों को जानने के बाद आप भी जरूर करना चाहेंगी ऑनलाइन डेटिंग

पर्सनल इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद ही दें

कई बार लोग पर्सनल इन्फोर्मेशन बहुत जल्दी शेयर करने लगते हैं। अगर आप किसी से सिर्फ ऑनलाइन ही मिली हैं तो उससे पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर ना करें। एक बार फिजिकली मिलने के बारे में सोचें और फिर ही पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर करें।

प्रोफाइल को ध्यान से पढ़ें

अगर किसी की प्रोफाइल में सिर्फ एक ही फोटो है, अपने बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी है, बहुत ज्यादा बातें छुपाने की कोशिश करता है, अगर बार-बार किसी से कुछ पूछने के बाद भी सही जवाब नहीं मिल रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसे मामलों में कई बार अपनी गट फीलिंग का ध्यान देना जरूरी है।

अगर आपको ऑनलाइन डेटिंग करनी है तो सावधानी बरतनी भी जरूरी है। आपको ऐसे ऐप्स की ओर ध्यान देना चाहिए जिनमें वेरिफिकेशन ज्यादा होता है। ऑनलाइन डेटिंग को लेकर आपकी क्या राय है हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP