सैनिटरी पैड्स और पैंटी लाइनर्स का उपयोग लगभग हर महिला करती है। हां, आजकल टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप्स आदि यूज हो रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पैड्स और पैंटी लाइनर्स का उपयोग खत्म हो गया है। पैड्स का इस्तेमाल पीरियड्स और हैवी फ्लो के समय होता है और पैंटी लाइनर्स क्योंकि साइज में छोटे होते हैं, वो कम डिस्चार्ज और स्पॉटिंग आदि को एब्जॉर्ब कर लेते हैं। पैड्स और पैंटी लाइनर्स इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि वो अपने अंदर लिक्विड स्टोर कर लेते हैं और फिर भी उनकी ऊपरी लेयर खराब नहीं होती है।
इनका उपयोग वैसे तो डिस्चार्ज के दौरान ही किया जाता है, लेकिन इन्हें हम अलग-अलग तरह से भी यूज कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इनके कुछ ऐसे ही यूनिक उपयोग।
1. कपड़ों की अलमारी को फ्रेश रखने के लिए इस्तेमाल करें पैड्स
पैड्स और पैंटी लाइनर्स में बहुत ज्यादा अब्जॉर्बेंट पावर होती है। इनके कारण इनमें खुशबू लॉक हो जाती है। अगर आपकी कपड़े की अलमारी से सीलन जैसी बदबू आ रही है, तो आप इन पैड्स को बीच में से काटकर दो बराबर के हिस्से बनाएं और फिर उनमें थोड़ा सा परफ्यूम या अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। इसके बाद पीछे का स्टिकी रैपर हटाकर इन्हें अलमारी में ही ऊपर की ओर चिपका दें। इससे लंबे समय तक अलमारी से खुशबू आती रहेगी और आपके कपड़े भी महकेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं पीरियड्स में इस्तेमाल होने वाला सैनिटरी पैड किन चीजों से बना होता है?
2. गैजेट्स की क्लीनिंग के लिए पैंटी लाइनर्स
पैंटी लाइनर का सरफेस काफी सॉफ्ट होता है और इनमें आप आसानी से क्लीनर को डालकर सफाई कर सकती हैं। LED और LCD स्क्रीन्स की सफाई के लिए ये बहुत अच्छे हो सकते हैं।
3. पैंटी लाइनर्स से बचाएं अपने पैरों को
हील्स और शूज में एक दिक्कत होती है कि अगर इन्हें ठीक से ना पहना जाए, तो पैरों में काट लेते हैं और छाले पड़ जाते हैं। अब ये दिखने में अच्छे होते हैं इसलिए इन्हें छोड़ा भी नहीं जाता। ऐसे में क्या किया जाए? आप पैंटी लाइनर्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अपने पैरों में उस जगह चिपका सकती हैं जहां से ये जूते काटते हैं। आप इन्हें डायरेक्टली जूतों में भी चिपका सकती हैं ताकि आपके पैरों की तरफ सॉफ्ट साइड आए।
अगर जूते ढीले हो रहे हैं फिर भी इन्हें पहनना है, तो आप फुट सोल में फुल साइज पैड फिक्स कर सकती हैं। ध्यान रखें कि पैड को थोड़ा सा रीसाइज कर लें जिससे ये पैरों में बराबर फिट हो।
4. पसीना कम करने के लिए पैटी लाइनर्स
गर्मियां बहुत परेशान कर रही हैं और अगर ऐसे में आपको पसीना बहुत ज्यादा आता है, तब भी पैंटी लाइनर्स मददगार साबित हो सकते हैं। आप इन्हें दो हिस्सों में काट दें और इनमें थोड़ा सा परफ्यूम स्प्रे करके अपने किसी शर्ट या टॉप के अंदर के साइड से लगा लें। ऐसे में जब पसीना आएगा, तो ये उसे सोख लेंगे और आपके अंडरआर्म्स से खुशबू आती रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें- Menstrual Hygiene Day 2024: Periods में महिलाएं पैड के अलावा इन Eco-Friendly प्रोडक्ट्स का कर सकती हैं इस्तेमाल
5. ब्रा का पसीना पोछने के लिए पैंटी लाइनर्स
जिस तरह से अंडरआर्म्स का पसीना परेशान कर सकता है, उसी तरह से ब्रा का पसीना भी बहुत परेशान कर सकता है। जो ट्रिक आपने अपने अंडरआर्म्स के पसीने के लिए आजमाई थी वही आप ब्रा के साथ भी करें।
ऐसे ही कई काम आप पैंटी लाइनर्स और पैड्स की मदद से कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।Image Credit: Shutterstock/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों