महिलाओं के लिए वेजाइनल डिस्चार्ज होना कोई ऐसी बात नहीं है जिसमें आपको शर्मिंदा होना पड़े, लेकिन कई बार ये बहुत ज्यादा होने लगता है और पैंटी को खराब भी कर देता है। वेजाइनल डिस्चार्ज बहुत सारी महिलाओं के लिए एक कॉमन समस्या हो जाती है। ऐसे में हमेशा तो पैड लगाकर घूमा नहीं जा सकता और कई बार ये डिस्चार्ज इतना खराब होता है कि आपको हमेशा गीलापन महसूस होता है। ऐसे में पैंटी लाइनर आपकी मदद कर सकते हैं।
वेजाइनल फ्लो को लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से डिस्चार्ज के सबसे सबसे अच्छे पैंटी लाइनर साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में कुछ जरूरी जानकारी।
क्या होते हैं पैंटी लाइनर?
अब सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये होते क्या हैं। दरअसल, ये छोटे-छोटे पैड्स होते हैं जो काफी फ्लो एब्जॉर्ब कर सकते हैं। ये पीरियड्स के लिए उपयुक्त नहीं होते, लेकिन वेजाइनल डिस्चार्ज के लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकते हैं।
ये काफी लाइट होते हैं और अगर आपको वेजाइना में जलन या खुजली आदि हो रही है तो पैंटी लाइनर्स ज्यादा कंफर्टेबल साबित होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- पीरियड्स में महिलाओं के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं Menstrual cups, जानें इनके बारे में सब कुछ
क्या एक ही तरह के आते हैं पैंटी लाइनर?
नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, पैंटी लाइनर आपकी सुविधा के हिसाब से मिल सकते हैं। आपको अलग-अलग ऑप्शन, शेप, साइज आदि में उपलब्ध हो जाएंगे। ये कॉम्पैक्ट होते हैं और कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो थॉन्ग जैसी पैंटी के अंदर फिट हो जाएं।
कुछ डिजाइन्स ऐसे भी होते हैं जिनमें विंग्स लगे होते हैं और अंडरवियर के अंदर फिट होने लायक होते हैं। अब रीयूजेबल पैंटी लाइनर भी उपलब्ध होते हैं जो अलग-अलग रंग, मटेरियल, साइज में मिलेंगे। आप अपने फ्लो के हिसाब से इन्हें चुनें।
किन चीज़ों के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं पैंटी लाइनर?
पैंटी लाइनर का इस्तेमाल आप इन सभी चीज़ों के लिए कर सकती हैं-
- नॉर्मल मेंस्ट्रुअल फ्लो
- हल्की स्पॉटिंग
- व्हाइट डिस्चार्ज
- इंटरकोर्स के बाद होने वाला डिस्चार्ज
- किसी इन्फेक्शन की वजह से होने वाला डिस्चार्ज
- खांसी-सर्दी के दौरान यूरिन लीकेज की समस्या
- टीनएज के दौरान होने वाली स्पॉटिंग के लिए

इसे जरूर पढ़ें- पीरियड्स के टाइम वजन बढ़ने की हैं ये 4 बड़ी वजह
क्या है पैंटी लाइनर इस्तेमाल करने के फायदे?
अभी तक हमने ये जान लिया कि ये होते क्या हैं और किन समस्याओं के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन अब बात करते हैं कि आखिर पैंटी लाइनर इस्तेमाल क्यों करने चाहिए।
- पैंटी लाइनर हर रोज़ की प्रोटेक्शन के लिए होते हैं। यानी यूरिन लीकेज, वेजाइनल डिस्चार्ज आदि की समस्या।
- ये बहुत ज्यादा मॉइस्चर नहीं होने देते जिससे वेजाइनल बदबू कम होती है।
- ये पतले होते हैं और इसलिए इनके होने का ज्यादा पता नहीं चलता है।
- ये अंडरवियर को साफ रखते हैं।
- अगर पीरियड्स अनियमित हैं तो ये मददगार साबित हो सकते हैं।
- रोज़ाना बिना फ्लो के भी पैड लगाने से वेजाइना के छिलने की समस्या हो सकती है, लेकिन पैंटी लाइनर सॉफ्ट होते हैं और इसलिए नहीं जरूरत होती है।
क्या पैंटी लाइनर का कोई नुकसान भी हो सकता है?
इसका जवाब है हां, ये कुछ मामलों में अच्छे नहीं साबित होते जैसे-
- ये हेवी फ्लो के लिए नहीं होते हैं इसलिए पीरियड्स के लिए नहीं होते।
- अगर आप इनका बिना फ्लो के बस ऐसे ही इस्तेमाल करेंगे तो ये वेजाइना के लिए हार्ड हो सकते हैं।
- सेंट वाले पैंटी लाइनर सुविधाजनक नहीं होते।
ये सिंथेटिक और फाइबर दोनों तरह की अंडरवियर के साथ पहने जा सकते हैं और ये अगर सही तरह से इस्तेमाल किए जाएं तो आपके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों