ड्रॉअर डिवाइडर का इन क्रिएटिव तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

अब तक ड्रॉअर डिवाइडर को आप घर को आर्गेनाइज करने के लिए इस्तेमाल करती आई होंगी, लेकिन इनकी मदद से और भी बहुत कुछ किया जा सकता है।
image

अमूमन अपनी ड्रॉअर को आर्गेनाइज करने के लिए हम सभी ड्रॉअर डिवाइडर का इस्तेमाल करते हैं। ये ड्रॉअर डिवाइडर मार्केट में बेहद आसानी से मिल जाते हैं। आपने ड्रॉअर डिवाइडर को अब तक केवल एक ही तरह इस्तेमाल किया होगा, लेकिन यह वास्तव में काफी वर्सेटाइल हैं और आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं और अपने पूरे घर को बेहद आसानी से आर्गेनाइज कर सकती हैं।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन ड्रॉअर डिवाइडर आपके घर को आर्गेनाइज करने के लिए एक छोटे-छोटे गेम-चेंजर की तरह काम करता है। जिससे आपके लिए अपने घर को मैनेज करना ज्यादा आसान हो जाता है। चाहे आप साफ-सफाई के शौकीन हों या बस अपने अस्त-व्यस्त सामान को संभालने की कोशिश कर रहे हों, ड्रॉअर डिवाइडर आपकी काफी मदद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ड्रॉअर डिवाइडर को किन अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं-

ड्रॉअर में बनाएं मिनी ऑफिस

creative ways of using drawer divider

अगर आपके घर की ड्रॉअर में कबाड़ भरा हुआ है, जिसे मैनेज करना आपके लिए काफी मुश्किल है तो ऐसे में आप ड्रॉअर डिवाइडर का इस्तेमाल करें। आप इसे एक बेहतरीन ऑफिस स्टेशन में बदल दें। अब आप पेन, स्टिकी नोट्स, पेपर क्लिप और चार्जिंग केबल के लिए एक अलग जगह के लिए छोटे सेक्शन का इस्तेमाल करें। इस आपका बिखरा-बिखरा ड्रॉअर एक मिनी ऑफिस में तब्दील हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- अलमारी खोलते ही धड़ाम गिर पड़ते हैं कपड़े? स्टोरेज के ये टिप्स कर सकते हैं मदद

ज्वैलरी डिस्प्ले में मिलेगी मदद

अमूमन ड्रॉअर डिवाइडर का इस्तेमाल हम सभी सिर्फ ड्रॉअर में करते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इसकी मदद से बाकी भी बहुत कुछ किया जा सकता है। मसलन, आप इससे बेहद ही खूबसूरती के साथ ज्वैलरी डिस्प्ले कर सकते हैं। बस आप इसे किसी बॉक्स में रखें। अब आप इसमें बेहद ही आर्गेनाइज तरीके से झुमके, हार और कंगन आदि रख सकती हैं। अब आपको ज्वैलरी के उलझने व टूटने का डर नहीं रहेगा।

स्नैक सेंट्रल की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप स्नैक्स के लिए पेंट्री में ढूंढा-ढांढी करते हुए थक गए है तो अब आप ड्रॉअर डिवाइडर की मदद से स्नैक सेंट्रल तैयार करें। आप ग्रेनोला बार, चिप बैग, नट्स और चॉकलेट को आर्गेनाइज करने के लिए किचन ड्रॉअर में डिवाइडर का इस्तेमाल करें। अब आप इसे बेहद आसानी से रिफिल कर पाएंगे और बच्चे आपकी किचन को फैलाएंगे नहीं। ड्राअर को ठीक तरीके से रखने का तरीका अगर आपको पता है, तो हर दिन आपको इसे ठीक नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- Furniture खरीदने से पहले एक्सपर्ट से जानें ये जरूरी बातें, नजरअंदाज करने पर खा सकते हैं धोखा

क्राफ्ट सप्लाई को करें अरेंज

creative way of using drawer divider

बच्चों के घर में क्राफ्ट आइटम्स अक्सर इधर-उधर बिखरी रहती हैं और ऐसे में उसे आर्गेनाइज करने के लिए आप ड्रॉअर डिवाइडर का इस्तेमाल करें। मसलन, वाशी टेप से लेकर कैंची, मार्कर और ग्लू स्टिक आदि को अरेंज करने के लिए आप ड्रॉअर डिवाइडर की मदद लें। इससे बच्चों को हमेशा अपनी ज़रूरत की चीज़ें आसानी से मिल जाएंगी और फिर उन्हें बार-बार ढूंढना नहीं पड़ेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP