Furniture खरीदने से पहले एक्सपर्ट से जानें ये जरूरी बातें, नजरअंदाज करने पर खा सकते हैं धोखा

अगर आप अपने घर के लिए फर्नीचर खरीदने की सोच रही हैं, तो इससे पहले एक्सपर्ट से जान लीजिए कि इसे लेने वक्त किन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। 

 
where not to buy furniture

हर घर में फर्नीचर की जरूरत तो होती ही है। फिर वो चाहे बेड-सोफा हो या टेबल-कुर्सी, ये सारे चीज फर्नीचर के दुकानों पर ही मिलते हैं। पर, कई बार लोग इसे खरीदते वक्त ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। ऐसे में, अगर आप भी अपने घर के लिए नया फर्नीचर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि गलती से खराब सामान न खरीद लें। तो चलिए इसके लिए सराफ फर्नीचर के फाउंडर और सीईओ रघुनंदन सराफ से पूरी जानकारी डिटेल में जानते हैं।

फर्नीचर के माप को न करें नजरअंदाज

mistakes to avoid when buying a home

जिस फर्नीचर को खरीदने के लिए आप विचार कर रहे हैं, उसका सटीक माप जानना बहुत जरूरी है। साथ ही, घर में रखने के लिए कौन सी जगह सही है और कहां आपके फर्नीचर अच्छे से आ जाएंगे। इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। इसके अलावा, दरवाजे, हलवे और सीढ़ियों पर भी ध्यान दें, जहां से इसे आप ले जाने वाले हैं।

कार्यक्षमता के आधार पर करें फर्नीचर का चुनाव

furniture arranging mistakes

इस बारे में सोचें कि फर्नीचर का उपयोग आपके दैनिक जीवन में कैसे किया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि आप एक डाइनिंग टेबल खरीद रहे हैं, तो विचार करें कि क्या यह आपके घर के कई लोगों को आराम से समायोजित कर सकेगी। यदि आप सोफा खरीद रहे हैं, तो इस बारे में सोचें कि क्या यह मेहमानों या पारिवारिक मूवी नाइट्स के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था प्रदान करेगा। अगर इन चीजों पर ध्यान देकर आप फर्नीचर को चुनेंगे, तो आपको कभी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आरामदायक के हिसाब से चुनें फर्नीचर

कुर्सियों, सोफों और बिस्तरों पर बैठेपर या लेटकर देखें कि यह फर्नीचर आरामदायक है या नहीं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आप लंबे समय तक इस फर्नीचर का उपयोग करने में सहज रहेंगे या नहीं। इसकी कुशनिंग और सपोर्ट कैसी है, इस पर भी विचार करें।

इसे भी पढ़ें-घर में मौजूद इन पेड़ों की लकड़ी से बना फर्नीचर बदल सकता है आपका फ्यूचर

गुणवत्ता की अनदेखी न करें

mistakes to avoid when buying a house

गुणवत्ता यानी कि फर्नीचर में इस्तेमाल किए गए लकड़ी के बारे में जानें। इसके बाद, देखें कि इसकी लकड़ी मजबूत होती है या नहीं। फर्नीचर के जोड़ों पर भी ध्यान दें कि ये कितनी टिकाऊ हो सकती है। आपको बता दें, गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर की शुरुआती लागत अधिक हो सकती है, लेकिन लंबे समय तक चलाने के लिए यह बेहतर निवेश होता है। क्योंकि सस्ते फर्नीचर में टूट-फूट की समस्या ज्यादा देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-पुराने फर्नीचर को ऐसे दीजिए नया लुक

डिलीवरी विकल्पों की अच्छी तरह से करें जांच

ऑनलाइन या किसी स्टोर से फर्नीचर ऑर्डर करने से पहले, डिलीवरी विकल्पों, लागत और समय सीमा के बारे में जरूर पूछताछ करें। इसके अलावा, डिलीवरी सेवा के दौरान फर्नीचर सुरक्षित रूप से वितरित किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में जानें। अगर इस दौरान फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो जाता है या अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिलता है, तो वापसी नीति के बारे में पहले ही जान लें।

इन कारकों को ध्यान में रखकर, आप नया फर्नीचर खरीदते समय एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा और आपको बाद में नुकसान का एहसास भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-घर में नया फर्नीचर लाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP