herzindagi
astro remedies of cow urine

Cow Urine Significance: क्या है गौमूत्र का पूजा में महत्व? जानें लाभ और उपाय

हिन्दू धर्म ग्रंथीं में गौमूत्र को गंगाजल के समान माना गया है। ऐसे में आइये जानते हैं गौमूत्र का पूजा में महत्व, लाभ और उससे जुड़े कुछ अचूक उपाय।  
Editorial
Updated:- 2023-05-01, 14:43 IST

Gaumutra Ka Puja Mein Mahatva: हिन्दू धर्म में गौमूत्र का अत्यंत महत्व है। गौमूत्र को सर्वाधिक पवित्र और गंगाजल के समान माना गया है। ग्रंथों में इस बता का वर्णन मिलता है कि अगर घर में पूजा के दौरान गंगाजल मौजूद न हो तो उसके स्थान पर गौमूत्र का प्रयोग किया जा सकता है। गौमूत्र के प्रयोग से शुभ काम में कोई भी बाधा नहीं आती है और पूजा की शुद्धता बनी रहती है। इसी कड़ी में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं पूजा में गौमूत्र का महत्व, उसके लाभ और उससे जुड़े उपायों के बारे में।

गौमूत्र का महत्व (Gaumutra Ka Mahatva)

  • गौमूत्र का पूजा में अत्यंत महत्व बताया गया है। मान्यता है कि गौमूत्र का किसी भी पूजा के दौरान जैसे कि गृह प्रवेश (नए घर में गृह प्रवेश पूजा क्यों जरूरी है?) की पूजा, मुंडन संस्कार की पूजा, सामान्य पूजा या यहां तक कि हवन-अनुष्ठान आदि में प्रयोग करना नव ग्रहों को शांत करता है।
  • पूजा में गौमूत्र का प्रयोग करने से पूजा में हुई कैसी भी भूल के कारण उत्पन्न होने वाला दोष दूर होता है। पूजा की शुद्धता और घर में सकारात्मकता बनी रहती है। गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में गौमूत्र के प्रयोग से सभी का आशीर्वाद मिलता है।

यह भी पढ़ें:Copper Triangle: घर में तांबे का त्रिकोण रखने के ज्योतिषीय लाभ

  • पूजा पूर्ण रूप से सफल होती है और उसका फल भी शीघ्र ही मिलता है। चूंकि गौ माता श्री कृष्ण को अति प्रिय है इसलिये गौमूत्र का पूजा में प्रयोग करने से श्री कृष्ण की कृपा घर पर बनी रहती है और उनका साथ एवं सुरक्षा घर के हर सदस्य को प्रदान होती है।
  • हिन्दू धर्म में गौमूत्र को अमृत समान माना गया है। जहां एक ओर धार्मिक दृष्टि से गौमूत्र को सर्वाधिक पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। वहीं, वैज्ञानिक दृष्टि में भी गौमूत्र कई बीमरियों में कारगर मां गया है और रोजाना के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतरीन है।

cow urine in puja remedies

गौमूत्र के उपाय (Gaumutra Ke Upay)

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की दहलीज पर रोजाना गौमूत्र का छिड़काव करने से घर की नकारात्मकता डोर होती है।
  • घर की दहलीज पर गौमूत्र का लेपन करने से राहु का दुष्प्रभाव कम होता है और घर के झगड़े भी खत्म होने लगते हैं।
  • घर में रोजाना लोबान जलाने के साथ-साथ गौमूत्र का छिड़काव करने से ग्रह दशा ठीक होती है और गृह दोष दूर होता है।

यह भी पढ़ें:Astro Beliefs: रात को सोने से पहले किये गए ये काम बदल सकते हैं भाग्य

  • घर में गंगाजल के साथ और अगर नहीं तो उसके बिना गौमूत्र को एक कलश में भरकर मंदिर (रोजाना मंदिर जाने के लाभ) में रखने से शुभता बनी रहती है।
  • बच्चे की नजर उतारने के लिए भी गौमूत्र सबसे उत्तम माना गया है। गौमूत्र की कुछ बूंदे बच्चे पर छिड़कने से बच्चे की नजर उतर जाती है।
  • गौमूत्र को कार्य स्थल पर रखने से बाधा दूर होती है और तरक्की के साथ-साथ मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।

तो ये है गौमूत्र का पूजा में महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।