How to Make Pesticide For Plants: आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पौधे स्वस्थ और हरे-भरे रहें, लेकिन कई बार बाजार से कीटनाशक खरीदने पर खर्च बढ़ जाता है। अब आपको पौधों को स्वस्थ रखने के लिए नर्सरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर पर ही कुछ सरल और प्रभावी कीटनाशक बना सकते हैं, जो आपके पौधों को कीड़ों से बचाएंगे और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी। इस लेख में आज फ्री में तैयार होने वाले पेस्टिसाइड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपको नर्सरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
नमक और पानी का घोल
पौधों को हेल्दी और कीड़ों से दूर रखने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक मग में 1 चम्मच नमक को 1 गिलास पानी डालकर अच्छे से घोलें। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों की पत्तियों पर छिड़कें। यह कीटों को दूर रखने में मदद करेगा और पौधों के लिए सुरक्षित रहेगा।
इसे भी पढ़ें-किचन गार्डन के पौधों में लग गए हैं छोटे-छोटे कीड़े? नीम की पत्तियों के इन 3 उपायों से फटाफट हो सकते हैं छूमंतर
तुलसी और नीम का पानी
घर के बगीचे में तुलसी की पत्ती आसानी से मिल जाती है। आप इसका इस्तेमाल कर कीड़ों को प्लांट से दूर रख सकती हैं। इसके लिए कुछ ताजी तुलसी के पत्ते और नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका अर्क निकाल लें। इसे ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर छिड़कें। यह प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है और पौधों को स्वस्थ रखता है।
मिर्च और लहसुन
पौधों केलिए कीटनाशक बनाने के लिए 2-3 हरी मिर्च और 3-4 लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में उबालें। इसके बाद इस घोल को छानकर ठंडा होने के बाद एक कटोरी में छान लें। अब इस लिक्विड को बोतल में भरकर पौधों पर छिड़कें। इस घोल को आप हफ्ते में एक से दो बार छिड़क सकते हैं।
सोडा और पानी का मिश्रण
हम सभी की रसोई घर में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है। क्या आपको पता है कि आप इस पाउडर का इस्तेमाल कीटनाशक बनाने में कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 गिलास पानी में घोलें। अब इस घोल को पौधों की पत्तियों पर स्प्रे करें। यह भी फंगस और कीटों से बचाव करता है।
सिरका और पानी का घोल
इन सभी उपायों को अपनाने के अलावा आप सिरका का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच सफेद सिरका को 1 गिलास पानी में डालकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को पौधों पर छिड़कें। यह कीटों के लिए एक अच्छा प्राकृतिक कीटनाशक है।
इसे भी पढ़ें-पौधे में लगने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये देसी घोल, गार्डनिंग एक्सपर्ट ने खुद बताया सीक्रेट तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों