Cleaning Hacks: कपड़े में पड़ रहे है पीले-पीले सीलन के दाग, तो ये घरेलू नुस्‍खे आएंगे बहुत काम

सीलन के दाग हटाने के आसान घरेलू नुस्खे जानें। घर पर ही कपड़ों की करें धुलाई और जिद्दी दागों की करें विदाई। लेख में दिए गए क्‍लीनिंग हैक्‍स पढ़ें और आजमाकर भी देखें। 
image

सर्दियों के मौसम के खत्‍म होने बाद अब जब एक बार फिर से गर्मियों के कपड़ों को संदूक से निकालने की बारी आ गई है, तेा बहुत लोगों की शिकायत आ रही है कि उनके कपड़ों से सीलन की बदबू आ रही है और सीलन के दाग भी पड़ गए हैं। ऐसा तब होता है जब लंबे समय तक अलमारी में रखे कपड़े हम पहनत ही नहीं हैं या फिर उन्‍हें रख कर भूल जाते हैं।, खासातौर पर लोहे की अलमारी या लकड़ी का कपबर्ड हो। अक्सर हमें इनमें रखें कपड़ों पर पीले-पीले सीलन के दाग नजर आते हैं। ये दाग देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही कपड़ों की खूबसूरती भी कम कर देते हैं। इन्‍हें आम डिटर्जेंट से निकालना भी आसान नहीं होता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है, आप आसानी से घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल करके इन दागों को हटा सकती हैं। आज हम आपको कुछ आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जो आपके कपड़ों को फिर से चमकदार बना देंगे।

1. बेकिंग सोडा से दाग हटाएं

0_Stained-shirt

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है, जो न सिर्फ दाग हटाता है बल्कि कपड़ों को बदबू से भी बचाता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी मिलाएं, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।
  • 15-20 मिनट तक इसे कपड़े पर लगा रहने दें।
  • फिर हल्के गुनगुने पानी से कपड़ा धो लें।
  • अगर दाग ज्यादा गहरे हैं, तो बेकिंग सोडा के घोल में कपड़े को कुछ घंटों के लिए भिगोकर छोड़ दें और फिर धो लें।

2. सिरका आएगा आपके काम

सिरका यानी विनेगर एक नेचुरल स्टेन रिमूवर है, जो जिद्दी दागों को हटाने में बेहद कारगर है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी मिलाकर एक घोल बना लें।
  • इस घोल में दाग लगे कपड़े को 30 मिनट के लिए भिगो दें।
  • फिर कपड़े को हल्के हाथों से मलें और साफ पानी से धो लें।
  • अगर दाग बहुत पुराने हैं, तो सिरके में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर इस्तेमाल करें।

3. नींबू का रस करेगा चमत्कार

नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड कपड़ों से दाग हटाने के लिए बहुत प्रभावी होती है। यह दागों के साथ-साथ कपड़ों को फ्रेशनेस भी देता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक नींबू को काटकर उसका रस दाग वाली जगह पर लगाएं।
  • अब कपड़े को धूप में 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • बाद में हल्के साबुन और पानी से धो लें।
  • अगर दाग बहुत जिद्दी हैं, तो नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर इस्तेमाल करें।

4. कपूर का पानी

How-To-Get-Rid-Of-Food-Grease-Stains_Hero

कपूर एक बेहतरीन एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो न सिर्फ दाग हटाने में मदद करता है बल्कि कपड़ों से सीलन की बदबू भी दूर करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • थोड़े से पानी में 2-3 कपूर की गोलियां डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें और दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें।
  • 15 मिनट के बाद कपड़े को सामान्य तरीके से धो लें।
  • अगर कपड़ों में नमी की गंध बनी रहती है, तो आलमारी में कपूर की गोलियां रख सकते हैं।

5. नमक का पानी

नमक में मौजूद क्लींजिंग प्रॉपर्टीज़ कपड़ों से हल्के दाग हटाने में मदद करती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप नमक डालें और अच्छी तरह घोल लें।
  • इस घोल में दाग लगे कपड़े को 1-2 घंटे के लिए भिगो दें।
  • फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।
  • अगर दाग पूरी तरह नहीं हटते, तो पानी में थोड़ा सा नींबू का रस या सिरका भी मिला सकते हैं।

इन आसान और घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने कपड़ों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। अगली बार जब आपके कपड़ों पर सीलन के दाग दिखें, तो घबराने की जरूरत नहीं – बस इन ट्रिक्स को अपनाएं और कपड़ों को फिर से चमकदार बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP