herzindagi
way of watering grow bags in hindi

Gardening Tips: ग्रो बैग्स में पानी डालने का सही तरीका जानें

पौधों को लगाना बहुत आसान है, लेकिन इसकी देखभाल करना और सही तरीके से पानी डालने बहुत जरूरी है। वर्ना पौधे सूख जाएंगे और ग्रोथ भी ठीक से नहीं होगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 17:07 IST

पौधों को लगाना किसे पसंद नहीं है भला। इसलिए हमें घर में पौधे लगे हुए मिल जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि पौधे खुद को और पर्यावरण दोनों को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। हालांकि, पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि पौधे को कहां रखा जा रहा है। इसकी देखभाल करने के लिए हम किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कई लोग एनवायरनमेंट फ्रेंडली होते हैं इसलिए इसलिए ग्रो बैग में पौधे लगाते हैं। हालांकि, ग्रो बैग्स में पौधे न सिर्फ अच्छे लगते हैं बल्कि सस्ते भी पड़ जाते हैं। इसमें पौधे ह आसानी से लगा भी सकते हैं। बस हमें पौधे लगाने के बाद देखभाल करने का सही तरीका हमें मालूम नहीं होता है। कुछ लोग पानी को गलत तरीके से डालना पसंद करते हैं।

इसलिए आज हम आपको ग्रो बैग्स में पानी डालने का सही तरीका साझा कर रहे हैं, जो यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

ग्रो बैग क्या होते हैं?

How to grow bags waterings

ग्रो बैग एक बिग साइज का बैग होता है, जिसमें मिट्टी डालकर पौधे के बीज लगाए जाते हैं। इसमें किसी भी पौधे को लगाना आसान हो जाता है। इसमें सलाद ग्रीन, हर्ब्स, टमाटर, इंडोर प्लांट्स आदि लगाए जा सकते हैं। मूल रूप से, जो कुछ भी आप एक कंटेनर में उगाने के बारे में सोच सकते हैं, उसे ग्रो बैग में भी उगाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-ग्रो बैग गार्डनिंग करने से मिलते हैं ये फायदे

गमले की मिट्टी कैसी है?

पौधे में पानी डालने से पहले मिट्टी को चेक करें मिट्टी गीली है या सूखी। अगर मिट्टी सूखी है तो ग्रो बैग पानी डालने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसमें पानी डाला जा सकता है। वहीं, अगर पौधे की मिट्टी गीली है, तो पानी डालने की गलती न करें।

ऐसा करने से मिट्टी जरूरत से ज्यादा गीली हो जाएगी और पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी। इसलिए पानी डालने से पहले पौधे की मिट्टी को चेक करें। (50 रु.से कम में फूलों से भर सकता है आपका गार्डन)

ड्रेन होल से बाहर आता दिखे पानी

Watering in hindi

पानी डालते वक्त यह सवाल बहुत लोगों को परेशान करता है कि पौधे में कितना पानी दिया जाए। हालांकि, इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ग्रो बैग्स में इस बात का पता लगाया जा सकता है। ग्रो बैग्स में नीचे ड्रेन होल होते हैं, जिसमें से पानी बाहर निकलने लगता है क्योंकि मिट्टी नीचे तक गीली हो जाती है।

ऐसा माना जाता है कि जब मिट्टी पूरी तरह से गीली हो जाती है, तो इसका मतलब होता है कि पानी सही मात्रा में डल गया है। (ऐसे दे सकती हैं पौधों को पानी)

कम मात्रा में पानी देने की न करें गलती

ग्रो बैग के ड्रेन होल्स से पानी बाहर नहीं निकल रहा है, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि हमें पानी की मात्रा पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है क्योंकि पौधे की ग्रोथ के लिए पानी जड़ों तक पहुंचना बहुत जरूरी है।

जड़ों तक पानी डालने के लिए मिट्टी के बीच 2 इंच तक का हिस्सा गीला होने दें। अगर ग्रो बैग का बीच का हिस्सा गीला हो जाता है, तो आप पानी डालना बंद कर सकते हैं। फिर थोड़ी देर बाद दोबारा पानी डाल दें।

इसे जरूर पढ़ें-इन पांच टिप्स को अपनाकर तैयार करें ईको-फ्रेंडली गार्डन

इन बातों का रखें ध्यान

how to waterings of grow bags

  • ग्रो बैग में लागने के लिए सही पौधे का चयन करें। ग्रो बैग भी अलग साइज के मिलते हैं। ऐसे में सही ग्रो बैग को चुनना जरूरी है।
  • अधिक पानी की आवश्यकता वाले पौधों के लिए सेल्फ वाटर रिंग ग्रो बैग का उपयोग करें। ग्रो बैग में सेल्फ वॉटर रिंग सिस्टमभी होता है।
  • अपने ग्रो बैग के लिए सबसे अच्छी मिट्टी का उपयोग करें। पिसी हुई मिट्टी का उपयोग न करें क्योंकि यह आपके ग्रो बैग को भारी बना सकती है।

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, लेकिन अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।