ऐश्वर्या राय से लेकर सोनम कपूर तक, जानिए इंडियन एक्ट्रेसेस से जुड़ी CannesTroversy

कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन ब्यूटीज का जलवा हमेशा बरकरार रहता है, लेकिन उसके साथ ही कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज भी होती हैं। आज हम उन्हीं कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बात करते हैं। 

 
Controversies of cannes divas

कान्स फिल्म फेस्टिवल को दुनिया का सबसे बड़े फिल्मी रेड कार्पेट माना जाता है। दुनिया भर के सेलेब्स अलग-अलग तरह के गेटअप में कान्स पहुंचते हैं। वैसे वहां ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी कोई फिल्म नहीं दिखाई जाती, लेकिन फिर भी किसी ना किसी ब्रांड को सपोर्ट करने वो वहां पहुंचते हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल असल मायने में एक बड़ी कॉस्टयूम पार्टी बन जाता है। पर ऐसी जगह जहां दुनिया भर के सेलेब्स आए हैं, वहां कॉन्ट्रोवर्सी तो होगी ही।

ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, ईशा शर्मा, हिना खान, तमन्ना भाटिया, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन जैसी कई दिग्गज एक्ट्रेसेस कान्स में शिरकत कर चुकी हैं। आज हम उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में ही बात करने जा रहे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन पर्पल लिपस्टिक

कान्स की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज में से एक तो ऐश्वर्या की पर्पल लिपस्टिक ही होगी। 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने एक फ्लोरल गाउन के साथ पर्पल रंग की लिपस्टिक लगाई थी।

aiswarya purple lips

इसे जरूर पढ़ें- कान्स में बॉलीवुड का जलवा

उन्हें इतनी बुरी तरह से ट्रोल किया गया था कि ऐश्वर्या ने खुद को डिफेंड करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शेड उनके ब्रांड और स्टाइलिस्ट की च्वाइस थी। उस वक्त ऐश्वर्या को लेकर इतने मीम्स बने थे कि यह एक इंटरनेशनल कॉन्ट्रोवर्सी बन गई थी।

सोनम कपूर और कान्स

सोनम कपूर और कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बहुत ही बड़ी हो गई थी। इसको लेकर मीम्स भी बनने लगे थे। अपनी पहली कान्स वॉक से पहले सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कहकर पुकारा था। हालांकि, सोनम ने बाद में कई इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें गलत तरीके से कोट किया गया था। पर तब तक कॉन्ट्रोवर्सी तो हो ही चुकी थी। यह तब हुआ था जब ऐश्वर्या सालों से लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कान्स जा रही थीं और फिर सोनम को भी इसी ब्रांड का एम्बैसेडर बना दिया गया था।

दीपिका का काले हंस वाला लुक

दीपिका पादुकोण 2010 से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। हालांकि, 2022 में जब दीपिका ने सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी पहन कर रेड कार्पेट पर कदम रखा तब सब चौंक गए। बोल्ड साड़ी के साथ उनका मेकअप इतना बोल्ड था कि लोग दंग रह गए।

दीपिका के आईलाइनर को इतना ट्रोल किया गया कि वो एक कॉन्ट्रोवर्सी में तब्दील हो गया।

हेली शाह और डिस्क्रिमिनेशन

एक्ट्रेस हेली शाह ने कान्स 2022 में शिरकत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म 'काया पलट 'इस वक्त रिलीज हुई थी। उन्होंने कान्स वॉक के बाद इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कान्स से एक महीने पहले उनकी टीम ने कई इंडियन डिजाइनर्स से बात की थी। पर कोई भी डिजाइनर उन्हें आउटफिट्स देने को तैयार नहीं था।

उन्होंने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनके साथ डिस्क्रिमिनेशन हुआ था क्योंकि वह टीवी एक्ट्रेस हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Cannes 2023 : रेड कारपेट पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन

हिना खान और कान्स कॉन्ट्रोवर्सी

हिना खान ने अपनी फिल्म 'लाइन्स' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल गई थीं। उस वक्त फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई ने सोशल मीडिया पर कहा था, "कान्स अचानक चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?"

इस कमेंट के बाद टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था और हिना खान के फैन्स ने जितेश को बुरी तरह से ट्रोल भी किया था।

कान्स से जुड़ा यह रिफ्रेशर तो आपको समझ आ ही गया होगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP