कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस का जलवा


Smriti Kiran
19-05-2023, 12:38 IST
gbsfwqac.top

    कान फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है। आइए देखते हैं, इस साल भारतीय अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर किस अंदाज में शिरकत की है।

एश्वर्या राय बच्चन

    एश्वर्या राय बच्चन ने कान में सिल्वर गाउन में नजर आई हैं। एश्वर्या का यह ड्रेस Maison Valentino के कस्टम कूटौर का मास्टरपीस है।

सारा अली खान

    मशहूर डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए लहंगा स्टाइल में सारा ने कान में डेब्यू किया है। सिंपल मेकअप के साथ यह लुक शानदार लग रहा है।

उर्वशी रौतेला

    पिंक ऑफ शॉल्डर फेदर गाउन में उर्वशी रौतेला अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं। रेड कार्पेट के इस लुक को देख फैंस आहें भरते नजर आ रहे हैं।

ईशा गुप्ता

    लाइट पिंक थाई-स्लिट गाउन में ईशा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। ओटीटी कॉलर और गले में फूलों वाला लेस स्टाइल इस गाउन की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

मानुषी छिल्लर

    व्हाइट कलर के हाई स्लीट गाउन के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कान्स में डेब्यू किया है। इस स्टाइल में मानुषी किसी सिंड्रैला जैसी लग रही हैं।

मृणाल ठाकुर

    'सीतारामम' फेम मृणाल ठाकुर ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। फ्यूजन लुक में मृणाल ठाकुर की अदाएं देखने लायक है।

    कान से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें और क्लिक करें herzindagi.com