Cannes 2023: ऐश्वर्या राय लुक


Smriti Kiran
19-05-2023, 11:41 IST
gbsfwqac.top

    कान फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भाग लिया है। आइए देखते हैं एश्वर्या राय बच्चन के 2023 कान लुक्स, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब सुर्खियों में है।

    कान में उनके लुक को लेकर फैंस का इंतसार खत्म हुआ। ऐश ने अपने पहले लुक से लोगों को चकित कर दिया है।

    बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय का पहला लुक लोगों को काफी पसंद आया है, लेकिन कई ने ट्रोल भी किया है। एमरॉल्ड ग्रीन कलर के शिमर कप्तान ड्रेस में ऐश किसी सिंड्रैला जैसी लग रही हैं।

    ऐश्वर्या के इस लुक पर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन्स आए हैं। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए ऐश ने डार्क कलर की लिपस्टिक भी लगाई है।

    एश्वर्या राय का सिल्वर ड्रेस भी काफी चर्चा में है। हुडी वाले गाउन ने ऐश की खूबसूरती में तड़का लगा दिया है।

    ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर पहले तो ग्रीन आउटफिट में दिखीं, फिर हुडी वाले गाउन में इनकी अदाएं देख सभी देखते रह गए।

    चमकीले सिल्वर एलिगेंट गाउन में ऐश का कैनोपी लुक काफी फैशनेबल लग रहा है। कुछ इनके लुक की तारिफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं।

    एश्वर्या का यह ड्रेस Maison Valentino के कस्टम कूटौर का मास्टरपीस है। मेटेलिक टच के इस गाउन की कीमत लाखों के पार बताई जा रही है।

    कान से अन्य अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें और क्लिक करें herzindagi.com