सारा और ईशा ने कांस फेस्टिवल में बिखेरा जलवा


Smriti Kiran
17-05-2023, 10:27 IST
gbsfwqac.top

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और सारा अली खान ने इस साल के कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा है। आइए आप भी देखें तस्वीरें-

ईशा का अंदाज

    कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की शानदार शुरूआत हुई। एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस साल कान्स 2023 में रेड कार्पेट पर अपने खूबसूरत लुक से सुर्खियां बटोरीं।

गाउन में शानदार प्रदर्शन

    लाइट पिंक थाई-स्लिट गाउन में ईशा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। ओटीटी कॉलर और गले में फूलों वाला लेस स्टाइल इस गाउन की शोभा बढ़ा रहा है।।

मेकअप

    वहीं मेकअप की बात करें, तो ईशा गुप्ता ने लाइट मेकअप किया है और बालों को मैसी स्लाइट बन बनाया है, जिसमें वो बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं।

ईशा का स्टनिंग लुक

    ईशा ने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स एक्ट्रेस के इस गाउन लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है, साथ ही ईशा ने हाई हील्स भी व्हाइट कलर का कैरी किया है।

सारा का देसी लुक

    कान्स फेस्टिवल में सारा ने देसी लुक में महफिल लूट लिया है। दुल्हन की तरह सजी-धजी सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

लहंगा स्टाइल

    मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ आइवरी कलर के लहंगा के साथ दुपट्टा को बालों में पिन किया है।

सारा का मेकअप

    वहीं मेकअप की बात करें, तो सारा ने मिनिमल मेकअप किया है और स्टेटमेंट इयररिंग्स इस स्टाइल पर चार-चांद लगाते नजर आ रहे हैं।

    एक्ट्रेसेस का ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com