स्किन के व्हाइटहेड्स से परेशान हैं? अपनाएं ये असरदार ब्यूटी टिप्स

अगर आप चेहरे पर व्हाइटहेड्स की समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताई गई ब्यूटी टिप्स की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
 whiteheads on the face

चेहरे पर नजर आने वाले व्हाइटहेड्स की वजह से जहां त्वचा की खूबसूरती कम हो जाती है, वहीं ये जलन और खुजली का कारण भी बन सकते हैं। व्हाइटहेड्स की समस्या स्किन के पोर्स (रोमछिद्रों) में तेल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमा होने की वजह से होती है। यह समस्या अक्सर नाक, ठोड़ी और गालों के आस-पास देखने को मिलती है। वहीं, अगर इस समस्या का सही समय पर समाधान न किया जाए, तो त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं, साथ ही स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई असरदार ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ असरदार ब्यूटी टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से जहां स्किन के व्हाइटहेड्स की समस्या कम होगी, वहीं स्किन पर ग्लो भी आएगा।

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल में कई सारे गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा के व्हाइटहेड्स को सुखाने का काम करते हैं और इसका इस्तेमाल करने से स्किन पर ग्लो भी आता है।

benefits of tea tree oil

इसे भी पढ़ें-त्वचा के लिए फायदेमंद है टी ट्री ऑयल, इस तरह करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 2 से 3 बूँद टी ट्री ऑयल
  • 2 चम्मच नारियल तेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में टी ट्री ऑयल लें।
  • इसमें नारियल तेल मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को रुई की मदद से व्हाइटहेड्स पर अप्लाई करें।
  • इस उपाय को हर रात करें।

नीम का फेस पैक करें अप्लाई

नीम को औषधीय पौधा माना गया है, जो स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जहां एक्ने और पिंपल्स की समस्या को कम करते हैं, वहीं व्हाइटहेड्स जैसी दिक्कतों को कम करने में नीम बेहद ही उपयोगी है।

सामग्री

  • 1 चम्मच नीम की पत्तियां
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1-2 चम्मच गुलाब जल
green face mask

इस तरह करें इस्तेमाल

  • ऊपर बताई गई चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, एक्सपर्ट की राय भी ज़रूर लें।

इन असरदार ब्यूटी टिप्स क मदद से आप स्किन के व्हाइटहेड्स की समस्या कम हो सकती हैं साथ ही, स्किन पर चमकदर और हेल्दी भी रहेगी।

इसे भी पढ़ें-टी ट्री ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल करते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP