साउथ व बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली पूजा हेगड़े के ड्रेसिंग स्टाइल भी बेहद शानदार हैं। आइए पूजा के कुछ समर आउटफिट्स देखें, जिनसे आप भी इस सीजन के लिए फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
फ्लोरल ड्रेस
येलो-व्हाइट मिक्स फ्लावर प्रिंट ड्रेस में पूजा हेगड़े कमाल लग रही हैं। समर सीजन के लिए ऐसा आउटफिट स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
स्कर्ट-क्रॉप टॉप स्टाइल
स्कर्ट-क्रॉप टॉप के साथ पूजा हेगड़े यहां हैट भी लगाईं नजर आ रही हैं। समर सीजन में आउटिंग के लिए ऐसा लुक परफेक्ट हो सकता है।
ग्रीन आउटफिट
ग्रीन ऑफ शॉल्डर ड्रेस के साथ मेसी बन स्टाइल में पूजा हेगड़े बेहद खूबसूरत लग रही हैं। समर में आप भी ऐसा ड्रेस स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं।
अट्रैक्टिव समर लुक
पूजा हेगड़े ने यहां ब्रालेट टॉप के साथ कॉटन पैंट पहना है। आंखों में सन ग्लासेस और हाथ में बास्केट समर लुक को अच्छे से डिफाइन करते नजर आ रहे हैं।
व्हाइट समर ड्रेस
व्हाइट कॉटन ड्रेस में पूजा हेगड़े शानदार लग रही हैं। समर सीजन के लिए ऐसे आउटफिट्स बेहद आरामदायक होते हैं।
आउटिंग स्टाइल
अगर आप समर सीजन में कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो पूजा हेगड़े के ड्रेस स्टाइल से आइडियाज ले सकते हैं। यहां पूजा ने फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट कैरी किया हुआ है।
इवेंट फैशन
समर सीजन में किसी पार्टी या इवेंट में जा रहे हैं, तो पूजा हेगड़े की तरह येलो ड्रेस स्टाइल कर सकते हैं। येलो कलर समर में आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगा।
गर्मियों के लिए आप भी पूजा के फैशन से आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com