ऑफिस जाने वाली महिलाएं जहां प्रोफेशनल लुक चाहती हैं, वहीं वे ये भी चाहती हैं कि जो भी आउटफिट पहने उसमें वे स्टाइलिश नजर आएं। अगर आप ऑफिस जाने के लिए जींस या ट्राउजर पहन रही हैं, तो इसके साथ ये ट्रेंडी शर्ट स्टाइल टॉप पहन सकती हैं। यह टॉप आपके लुक को न्यू और स्टाइलिश टच देंगे, और इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी बहुत अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी शर्ट स्टाइल टॉप दिखा रहे हैं। इस तरह के टॉप ऑफिस में प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट हैं और इन्हें आप सस्ते दाम में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह के जियोमेट्रिक प्रिंट शर्ट टॉप का चुनाव कर सकती हैं। इस टॉप में बेहद खूबसूरत प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है जो आपके लुक को न्यू टच देगा। इस तरह का टॉप आप जींस या ट्राउजर दोनों के साथ पहन सकती हैं और इसमें आपका लुक बेहद सुंदर नजर आएगा। इस टॉप को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से लगभग 400 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्रॉप टॉप को इंडियन लुक में ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा डिफरेंट और यूनिक लुक
अगर आप जींस पहनने का सोच रही हैं, तो आप इस तरह के प्रिंटेड कॉटन शर्ट टॉप का चुनाव कर सकती हैं। इस शर्ट में प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है। यह कॉटन शर्ट में आपका लुक बेहद ही अलग और सुंदर नजर आएगा। इस प्रिंटेड कॉटन शर्ट टॉप को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से लगभग 400 से 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
अपने लुक को न्यू टच देने के लिए आप इस तरह के एब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड शर्ट टॉप पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा, साथ ही आप भीड़ से भी अलग दिखेंगी। इस टॉप को आप कई सारे कलर ऑप्शन्स के साथ खरीद सकती हैं और मीटिंग के दौरान भी स्टाइल कर सकती हैं।
यह टॉप आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से लगभग 600 से 700 रुपये में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जींस के साथ रैप टॉप स्टाइल करके अपने सिंपल लुक को बनाएं स्टाइलिश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।