इन दिन ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिससे पसीना ज्यादा आता है। यह पसीना स्कैल्प पर गंदगी बढ़ाने लगता है। आपने नोटिस किया होगा कि इन दिनों आपके स्कैल्प में ज्यादा खुजली होती है। इतना ही नहीं, स्कैल्प चिपचिपा भी रहत है। अब आपको बताएं यह ह्यूमिडिटी जूं के लिए अच्छा माहौल क्रिएट करती है। कई बार गंदगी और ऑयल के कारण जूं और लीख स्कैल्प पर अपना घर बना लेती हैं।
खासकर बच्चे और महिलाएं तो इस समस्या से ज्यादा प्रभावित होते हैं क्योंकि उनके बाल लंबे होते हैं और लंबे-घने बालों में जूं तेजी से फैलती है। ऐसे में मार्केट के केमिकल वाले शैम्पू से राहत तो मिलती है, लेकिन लंबे समय तक असर नहीं रहता और कई बार बाल भी रूखे व बेजान हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आप एक नेचुरल, असरदार और बिना साइड इफेक्ट वाला तरीका चाहती हैं, तो लौंग का तेल और रोजमैरी का उपयोग करें। ये दोनों औषधीय गुणों से भरपूर हैं और बालों की देखभाल के साथ-साथ जूं और लीख को जड़ से खत्म करने में भी मदद करते हैं।
बारिश में क्यों बढ़ती हैं जूं और लीख की समस्या?
मानसून में नमी और पसीना मिलकर स्कैल्प को गंदा कर देते हैं। यही गंदगी जूं के अंडों के लिए परफेक्ट जगह बन जाती है। इसके अलावा, स्कूली बच्चों में एक-दूसरे के संपर्क में आने से जूं तेजी से फैलती हैं। ऐसे में एक से दूसरे के सिर में संक्रमण होना आम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: जूं और लीख के कारण खुजली करके हो गई हैं परेशान? तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाने से एक बार में होगा सफाया
लौंग का तेल और रोजमैरी कैसे कर सकते हैं जूं और लीख को खत्म?
लौंग में मौजूद युजेनॉल एक शक्तिशाली प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और कीटाणुनाशक है। यह न सिर्फ जूं को मारने का काम करता है, बल्कि उनके अंडों को भी जड़ से खत्म कर सकता है। लौंग का तेल स्कैल्प में गहराई तक जाकर संक्रमण को रोकता है और खुजली से राहत देता है।
रोजमैरी एक बेहतरीन हर्ब है जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-पैरासाइट गुण होते हैं। इसकी महक जूं को दूर भगाती है और इसका तेल जूं के नर्वस सिस्टम पर असर करता है, जिससे वह मर जाती हैं। साथ ही यह स्कैल्प को रिपेयर करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।
लौंग के तेल और रोजमैरी से बालों में क्या फर्क पड़ता है?
- रोजमैरी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को बेहतर पोषण मिलता है।
- लौंग का तेल स्कैल्प को उत्तेजित करता है और नए बालों के उगने में मदद करता है।
- लौंग और रोजमैरी दोनों में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इनका इस्तेमाल करने से स्कैल्प की सफाई होती है और डैंड्रफ, खुजली, या फंगल इन्फेक्शन से राहत मिलती है।
- लौंग तेल से मसाज करने से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और बाल टूटने से बचते हैं।
- रोजमैरी हेयर शाफ्ट को मजबूत करता है जिससे बाल कम टूटते हैं और नैचुरल शाइन बनी रहती है।
लौंग के तेल और रोजमैरी को मिलाकर तैयार करें हेयर ट्रीटमेंट-
आवश्यक सामग्री:
- 2 चम्मच लौंग का तेल
- 1 चम्मच रोजमैरी एसेंशियल ऑयल
- 2 चम्मच नारियल या ऑलिव ऑयल
- शॉवर कैप या टॉवल
बनाने और लगाने का तरीका:
- एक कटोरी में नारियल तेल को हल्का गुनगुना कर लें। इसमें लौंग का तेल और रोजमैरी एसेंशियल ऑयल अच्छी तरह मिला लें।
- इस मिक्सचर को स्कैल्प पर उंगलियों से अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं।
- बालों की जड़ों तक तेल को पहुंचाएं और फिर बालों को पूरी तरह ढक लें।
- शॉवर कैप पहन लें या गर्म तौलिया लपेट लें। इसे कम से कम 1–2 घंटे तक लगा रहने दें।
- आप इसे ज्यादा प्रभावकारी बनाने के लिए रातभर भी लगाकर रख सकती हैं।
- दूसरे दिन या 2 घंटे के बाद माइल्ड हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।
- बाल जब हल्के गीले रहें, तो जूं वाली कंघी से बालों को अच्छे से कंघी करें।
- जूं से निजात पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस उपाय को दोहराएं।
- आप सिर्फ 10-15 दिनों में अच्छे रिजल्ट्स देख सकती हैं।
जूं या लीख हो या नहीं, लेकिन इस नुस्खे को आजमाकर जरूर देखिएगा। आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों