जानिए क्या होते हैं माइल्ड शैम्पू और इन्हें इस्तेमाल करने के फायदे

अगर आप अपने बालों को वॉश करने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।

Benefits of using mild shampoo

बालों को धोने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। शैम्पू से बालों व स्कैल्प की गंदगी तो दूर होती है, लेकिन साथ ही साथ इससे बालों का नेचुरल ऑयल छिन जाता है। यही कारण है कि बालों को वॉश करने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ये बालों पर अधिक जेंटल होते हैं।

ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें माइल्ड शैम्पू के बारे में जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में वे किसी भी शैम्पू से हेयर वॉश करना शुरू कर देते हैं। जबकि माइल्ड शैम्पू बालों के नेचुरल ऑयल को बरकरार रखते हुए उसे क्लीन करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि माइल्ड शैम्पू क्या है और उसका इस्तेमाल करने से आपको क्या- क्या फायदे मिल सकते हैं-

माइल्ड शैम्पू क्या है?

beautiful girl standing with cream

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, माइल्ड शैम्पू बालों (बालों के लिए उपाय) पर अधिक जेंटल होते हैं। इन्हें बिना किसी हार्श केमिकल की मदद से तैयार किया जाता है। यह सल्फेट और पैराबेन फ्री होते हैं। माइल्ड शैम्पू बनाते समय नेचुरलर इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण बालों व स्कैल्प का नेचुरल ऑयल भी नहीं छिनता है। यहां तक कि वे स्कैल्प को क्लीन करने के साथ-साथ उन्हें कंडीशन भी करते हैं। इस तरह के हेयर शैंपू बालों को कम नुकसान पहुंचाते हैं। माइल्ड शैंपू उन लोगों के लिए बहुत अच्छे होते हैं जिनकी स्कैल्प सेंसेटिव होती है या फिर अगर आप हर दिन हेयर वॉश करते हैं तो माइल्ड शैम्पू यकीनन काफी अच्छे हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Hair Care Tips: चमकदार बाल पाने के लिए अपनाएं ये हेयरकेयर टिप्स

माइल्ड शैम्पू के फायदे

pretty female standing back washing her long hair   ()

अगर आप माइल्ड शैम्पू को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाती हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-

  • माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करने से उनके नेचुरल (नेचुरल डाइट)ऑयल पर नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। जिसके कारण स्कैल्प की केयर करने में मदद मिलती है।
  • अगर आपके बाल बहुत गंदे होते हैं और आप हर दिन हेयर वॉश करना चाहते हैं तो ऐसे में माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। इनमें हानिकारक केमिकल्स नहीं होते हैं, इसलिए वे बालों पर जेंटल होते हैं।
  • सेंसेटिव स्कैल्प पर केमिकल युक्त शैम्पू जलन पैदा कर सकते हैं। लेकिन माइल्ड शैम्पू को नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार किया जाता है, इसलिए वे जलन, खुजली या फिर रेडनेस की संभावना को कम करते हैं।
  • जहां रेग्युलर शैम्पू बालों को रूखा बनाते हैं, वहीं माइल्ड शैम्पू बालों को क्लीन करने के साथ-साथ उन्हें कंडीशन करने में भी मदद करते हैं।
  • कलर्ड हेयर के लिए भी माइल्ड शैम्पू अच्छे माने जाते हैं। वे बालों के कलर को लंबे समय तक ऐसे ही बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • माइल्ड शैम्पू को नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार किया जाता है, जिसके कारण इनसे बालों को पोषण भी मिलता है। साथ ही साथ, ये स्कैल्प के पीएच बैलेंस को भी बनाए रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

  • माइल्ड शैम्पू बालों के झड़ने और उन्हें पतले होने को रोकते हैं। ये बालों के रोम को भी मजबूत करते हैं।
  • माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करने से बाल चमकदार और मुलायम बने रहते हैं।
  • माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल किसी भी हेयर टाइप की महिलाएं कर सकती हैं। फिर चाहे आपके बाल रूखे हों या ऑयली।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP