बालों को लंबे और मजबूत बनाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

लंबे बालों के लिए महंगे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।

Homamade tips for hair growth

क्या आप भी चाहती हैं कि आपके बाल भी कमर से लंबे हो जाएं? लंबे बाल देखने में काफी सुंदर लगते हैं लेकिन तब अच्छे लगते हैं जब ये मजबूत और घने होते हैं। इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले शैंपू, ऑयल और सीरम का इस्तेमाल करते हैं, ताकि कम समय में अपने बालों की ग्रोथ और उन्हें मोटा कर सके। लेकिन इनके इस्तेमाल का असर भी बालों में नजर नहीं आता है। ऐसे में जरूरी है कि आप घरेलू तरीकों को ट्राई करें। ये तरीके आपके बालों को कम समय में लंबा कर देंगे।

बालों में करें भृंगराज का इस्तेमाल

Bhrinraj for hair growth

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और इससे आप काफी परेशान हो गई हैं तो इसके लिए रामबाण चीज है भृंगराज आयुर्वेदिक चीजों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आप भी इसका इस्त्माल अपने बालों को घना और लंबा करने के लिए कर सकती हैं। इसमें विटामिन डी, ई, मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे गुण पाए जाते हैं जो तेजी से बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं।

भृंगराज का ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में भृंगराज (झड़ते बालों के लिए भृंगराज का करें इस्तेमाल) की पत्तियों को बारिक काटकर रख लें।
  • अब इसे एक कढ़ाई में डाले और इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।
  • फिर इसे पांच मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इसे एक बोतल में स्टोर करें और बालों के इसे लगाएं।
  • इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें और अच्छे से स्कैल्प की मसाज करें।
  • कुछ दिन बाद आपके बाल लंबे और मजबूत दिखने लगेंगे।

बालों में करें करी पत्ते का इस्तेमाल

Curry leaves for Hair growth

ऐसा कहा जाता है कि करी पत्ता खाने और बालों में लगाने से बाल लंबे (बालों को लंबा करने के टिप्स) और काले होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन और ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं जो बालों के स्कैल्प को मजबूत करते हैं साथ ही ग्रोथ बढ़ाते हैं। इससे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।

करी पत्ते का करें इस्तेमाल

  • करी पत्ते को बालों में इस्तेमाल करने के लिए पहले इनकी पत्तियों को पानी से साफ कर लें।
  • फिर इन्हें एक कढ़ाई में डालकर नारियल के तेल के साथ पका लें।
  • अब इसे गैस पर से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।
  • जब ये ठंडा हो जाए तो इसे एक कांच की बोतल में डाल लें।
  • फिर इसका इस्तेमाल अपने बालों में करें।
  • इसके इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।

टिप्स: इस तरीके को आप हफ्ते में दो बार ट्राई करें।

इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करने के बाद आपको बाहर मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इसके इस्तेमाल से आपके बाल कुछ ही महीनों में लंबे और मजबूत दिखाई देने लगेंगे।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बालों को कैसे करें लंबा?

    इसके लिए आप घरेलू तरीकों को ट्राई कर सकती हैं।
  • क्या करी पत्ता बालों को लंबा करता है?

    अगर आप करी पत्ते का इस्तेमाल बालों के लिए करेंगी तो इससे बहुत जल्दी बाल बढ़ेंगे।