गर्मी इतनी है कि स्कैल्प में गंदगी और बिल्डअप होना आम बात है। इससे सिर में बहुत खुजली होती है। कई बार तो ऐसा लगता है कि स्कैल्प पर कुछ चल रहा है है। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है, तो एक बार अपने स्कैल्प की जांच करें। हो सकता है कि यह मामूली खुजली न हो, बल्कि जूं और लीख का हमला हो।
जूं स्कैल्प का खून चूसती है जिससे सिर में हर वक्त खुजली होती है। इससे बालों को नुकसान भी पहुंचता है और आपका कॉन्फिडेंस भी लो हो सकता है। मान लीजिए, आप किसी के साथ हों और बार-बार सिर को स्क्रैच करें, तो सामने वाला व्यक्ति भी असहज होगा।
जूं और लीख इतनी आसानी से नहीं जातीं। बाजार में मिलने वाले कई शैंपू इनसे छुटकारा दिलाने का दावा तो करते हैं, लेकिन उनमें मौजूंद केमिकल्स आपके स्कैल्प को ड्राई और बालों को बेजान बना देते हैं।
तो अब सवाल उठता है कि क्या कोई ऐसा घरेलू नुस्खा है जो एकदम से असर करे और बालों को नुकसान भी न हो? जी हां, आज हम बात करेंगे कि हेयर ऑयल में कपूर और प्याज जैसी आम चीजें मिलाकर ऐसा घरेलू नुस्खा बनाया जा सकता है, जो जूं और लीख का जड़ से सफाया कर दे। चलिए इस लेख में जानते हैं क्या है नुस्खा।
जूं और लीख होने के क्या कारण हैं?
- जूं आमतौर पर गंदगी, पसीने या दूसरों के कंघे और तौलिये शेयर करने से होती हैं। ये छोटे-छोटे पैरासाइट्स होते हैं जो सिर की त्वचा का खून चूसते हैं और खुजली पैदा करते हैं।
- अगर आपके बाल लंबे हैं और आप नियमित रूप से उनकी सफाई नहीं करती हैं, तो जूंओं को छिपने और पनपने का मौका मिल जाता है। ऐसे बालों में लीख भी आसानी से टिक जाती हैं।
- अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सोते हैं, सफर करते हैं या नजदीक रहते हैं जिसके सिर में जूं हैं, तो यह संक्रमण आपके बालों को भी पहुंच सकता है।
- बालों को धोकर उन्हें गीला छोड़ देने की आदत भी स्कैल्प में नमी बनाए रखती है, जो लीख को अंडे देने के लिए सही माहौल बना देती है।
कपूर और प्याज को तेल में मिलाकर लगाने का फायदा
- यह घरेलू नुस्खा बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है। कपूर में मौजूंद तेज गंध और एंटी-पैरासिटिक गुण जुओं को मारने में मदद करते हैं। प्याज में मौजूंद सल्फर लीख यानी जुओं के अंडों को भी खत्म करता है।
- कपूर की ठंडी तासीर स्कैल्प को ठंडक देती है और खुजली में तुरंत राहत पहुंचाती है। अगर खुजली या जलन लगातार हो रही हो, तो ये मिश्रण बहुत ही कारगर साबित होता है।
- प्याज और कपूर का मिश्रण स्कैल्प की गहराई से सफाई करता है। यह फंगल संक्रमण और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से लड़ने में भी असरदार है।
- प्याज में सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और उन्हें गिरने से बचाते हैं। तेल में मिलाकर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं।
- नारियल तेल, कपूर और प्याज तीनों मिलकर स्कैल्प को अंदर से पोषण देते हैं। यह मिश्रण स्कैल्प के टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालने में मदद करता है।
कैसे बनाएं तेल, कपूर और प्याज वाला नुस्खा?
आवश्यक सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
- 1 छोटा चम्मच कपूर पाउडर
- 2 बड़े चम्मच प्याज का रस
बनाने का तरीका:
- एक कटोरी में नारियल तेल गर्म करें। अगर आपके पास साबुत कपूर है, तो उसे पीसकर पाउडर बना लें।
- तेल में कपूर मिलाएं और घुलने दें। अब इसमें प्याज का रस डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- अगर तेल ज्यादा गर्म है, तो उसे थोड़ा गुनगुना होने दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं।
- उंगलियों से हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें, ताकि तेल जड़ों में समा जाए।
- बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें और 60-70 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब जूं हटाने वाली कंघी से बालों को एक-एक सेक्शन में अच्छे से कंघी करें।
- फिर माइल्ड हर्बल शैंपू से बाल धो लें। इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करें।
जूं और लीख से बचने के लिए असरदार टिप्स-
- जूं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक सबसे जल्दी कंघी के जरिए फैलती है। इसलिए घर में हर किसी की अलग-अलग कंघी होनी चाहिए। हफ्ते में एक बार कंघी को गर्म पानी और शैंपू से साफ करें।
- जूं और लीख सिर्फ सिर में नहीं रहतीं, वे तकिए, चादर और तौलियों पर भी गिर सकती हैं। इन्हें गर्म पानी से धोने से कीटाणु मरते हैं और धूप में सुखाने से बैक्टीरिया और फंगस का असर खत्म होता है।
- जूं कब फैल गई पता भी नहीं लगता, इसलिए अपने और अपने बच्चों के बालों की जांच जरूर करें। सफेद कपड़ा बिछाकर बालों में कंघी करें। अगर जूं या लीख हैं तो वह दिख जाएगी।
अगली बार जब सिर में खुजली हो और जूं और लीख से परेशन हों, तब ये नुस्खा जरूर आजमाकर देखना। इससे आपकी परेशानी जरूर दूर होगी।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों