Best Hair care Hack: स्कैल्प को बनाना है स्ट्रॉन्ग? ट्राई करें लहसुन का पानी, जानें तरीका

बालों में हम किसी भी चीज को लगाने से पहले अपने घर पर दादी-नानी से जरूर पूछते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू चीजों की जानकारी उन्हें काफी होती है। ऐसे ही एक नुस्खे को आप ट्राई करें, जिससे आपके स्कैल्प को मजबूती मिलेगी। 
image

लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह आपके स्कैल्प को मजबूत बनाने और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। लहसुन में मौजूद पोषक तत्व जैसे सल्फर, सेलेनियम, विटामिन ई और सी बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। डॉक्टर स्वाति जो कि एक डर्मेटोलोजिस्ट हैं उनसे इसके बारे में जानकारी लें। साथ ही, इसका इस्तेमाल स्कैल्प पर कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में जाना। आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताते हैं।

लहसून के पानी को बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले लहसून को छिलना है।
  • अब इसे ओखली में डालकर इसे पीस लें।
  • फिर एक स्प्रे बोतल में पानी डालकर इसे उसमें डालें।
  • इसके बाद इसे एक रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसे अगले दिन आपको बालों में इस्तेमाल करना है।
Garlic

किस तरह के लहसून के पानी का इस्तेमाल?

  • इसके लिए आपको बालों में पार्टिशन करना है।
  • फिर इस पानी को अपने बालों के स्कैल्प में स्प्रे करना है।
  • इसके बाद आपको स्कैल्प में मसाज करनी है।
  • अब आपको जब इस पानी को लगाए हुए 1 घंटा हो जाए तो बालों को शैंपू से साफ करें।
  • इसके इस्तेमाल से आपके बालों के स्कैल्प में मजबूती आती है।

बालों में लहसून लगाने से पहले जानें जरूरी बातें

  • लहसुन की स्मैल थोड़ी तेज हो सकती है। धोने के बाद भी थोड़ी स्मैल रह सकती है, इसलिए रात को लगाने के बजाय दिन में लगाएं और अच्छी तरह से धो लें।
  • पहली बार इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी भी एलर्जी या जलन न हो।
  • अच्छे परिणामों के लिए इसे हफ्ते में 1-2 बार नियमित रूप से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • लहसुन का पानी आपके स्कैल्प को पोषण देकर उसे मजबूत बनाने में मदद कर सकता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। लेकिन एक्सपर्ट राय जरूर लें।
Garlic hair

लहसून को लगाने से पहले सलाह जरूर लें, ताकि स्कैल्प में कोई दिक्कत न हो।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP