Fitkari For Hair Fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं फिटकरी, जानें फायदे

बालों की ग्रोथ रुकने की वजह से आप परेशान है, तो इसके लिए अब बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल को कम कर दें। इसकी जगह पर घरेलू चीजों को लगाएं। इससे आपके बाल झड़ने कम हो जाएंगे।
image

लंबे और घने बाल हम सभी को पसंद होते हैं। इसी वजह से हम कई बार महंगे ट्रीटमेंट लेने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। लेकिन जो भी प्रोडक्ट ट्रीटमेंट के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। उसका असर बस कुछ ही दिनों के लिए बालों में नजर आता है। इसके बाद बालों को पोषण कम होने लगता है।

ऐसे में आप एक्सपर्ट की राय लेकर बालों को झड़ने से रोकने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। फिटकरी सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इसको कैसे लगाना है इसके बारे में डॉक्टर स्वाति ने हमारे साथ चीजों को शेयर किया। आपको बता दें कि यह एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। चलिए आपको भी बताते हैं फिटकरी को कैसे अप्लाई करें ताकि बाल झड़ने कम हो जाएं।

फिटकरी के साथ नारियल तेल को बालों में लगाने के फायदे (Benefits Of Alum And Coconut Oil For Hair Fall problem)

Benefits Of Alum And Coconut Oil For Hair Fall problem

नारियल तेल का इस्तेमाल अक्सर हम बालों में करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह हमारे बालों को हेल्दी रखता है। इसमें फैटी एसिड पाया जाता है, जिससे बालों की चमक लंबे समय तक बनी रहती है। इसे स्कैल्प में अप्लाई करने से बाल मजबूत होते हैं। वहीं फिटकरी के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है। इसमें इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है। इन दोनों चीजों को साथ में लगाने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है।

बालों में लगाएं फिटकरी और नारियल तेल

  • बालों को लंबा और घना करना है, तो एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल का तेल लें।
  • अब इसमें 1/2 चम्मच फिटकरी का पाउडर मिलाएं।
  • इसके बाद इन दोनों चीजों को धीमी आंच में पकने के लिए छोड़ दें।
  • जब तेल पक जाए तो इसे ठंडा करें।
  • फिर इसे एक जार में निकाल लें। इसके बाद बालों में लगाएं।
  • इसकी अच्छे से स्कैल्प में मसाज करें।
  • फिर गुनगुने पानी से अपने बालों को साफ कर लें।
  • ऐसा करने से आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।

फिटकरी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Hair fall problem

  • बालों में फिटकरी लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • बालों के टेक्सचर का ध्यान रखकर ही इन दोनों के मिश्रण को अप्लाई करें।
  • फिटकरी और नारियल तेल को रातभर बालों में लगाकर न रखें।
  • जब भी इसे बालों में लगाएं तो बाजार के प्रोडक्ट को अप्लाई न करें।

डॉक्टर के बताए गए इन तरीकों से आप फिटकरी का इस्तेमाल करेंगी, तो आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा। लेकिन इसके साथ-साथ आपको जरूरी बातों को भी जरूर जानना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Homemade Tips for Hair Fall in Hindi: बाल झड़ने की परेशानी को इन 5 तरीकों से करें दूर

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही, अपने बालों के टेक्सचर का भी खास ध्यान रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP