नारियल तेल की बोतल खत्म होने के बाद,लोग उसे फेंक देते हैं। वो भी बिना यह सोचे कि इस तरह की बोतलें कितनी क्रिएटिव चीजों में बदली जा सकती हैं। अगर आप क्राफ्टिंग या होम डेकोर में थोड़ी सी भी दिलचस्पी रखती हैं, तो खाली कोकोनट ऑयल की बोतल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बस थोड़ी सी मेहनत और कुछ आसान सामानों के साथ आप इन बोतलों को घर की खूबसूरती बढ़ाने वाले डेकोर आइटम्स में बदल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे इन बोतलों से आकर्षक वॉसेस, मिनी प्लांटर्स, फेयरी लाइट लैंप और भी बहुत कुछ बनाए जा सकते हैं।
कोकोनट ऑयल की बोतल से बनाएं घर को डेकोर करने की ये चीजें
वॉस बनाएं
खाली नारियल तेल की बोतल को अच्छी तरह धोकर, उस पर ऐक्रेलिक पेंट से डिजाइन बनाएं। आप चाहें तो बोतल पर जूट रोप या लेस भी लपेट सकती हैं। इसके बाद उसमें आर्टिफिशियल फ्लावर या फ्रेश फ्लावर लगाकर इसे सेंटर टेबल या शेल्फ पर रखिए। बिल्कुल नया लुक मिलेगा।
किचन ऑर्गनाइजर
बोतलों को धोकर उनमें दालें, मसाले या ड्राय फूड्स भरें और एक जैसे लुक के लिए लेबल लगाएं। इससे आपकी किचन सुंदर भी दिखेगी और चीजें ऑर्गनाइज भी रहेंगी।
फेयरी लाइट्स लैंप
अगर आपके पास ट्रांसपेरेंट नारियल तेल की बोतल है, तो उसमें बैटरी ऑपरेटेड फेयरी लाइट्स डालिए और उसका ढक्कन बंद कर दीजिए। इसे आप बेडसाइड टेबल या बालकनी डेकोर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
मिनी प्लांटर
इन बोतलों को कट करके मिनी प्लांटर के रूप में इस्तेमाल करें। बेस को काटकर उसमें मिट्टी भरें और मनी प्लांट, तुलसी या कोई भी छोटा पौधा लगाएं। इसे आप खिड़की या रसोई की खिड़की के पास भी रख सकती हैं।
पेन स्टैंड या ब्रश होल्डर
अगर आपके बच्चे स्कूल जाते हैं या आप खुद ऑफिस वर्क करती हैं, तो नारियल तेल की खाली बोतलों को छोटा काटकर उसमें पेन, पेंसिल, ब्रश आदि रख सकती हैं। बाहर से इसे डेकोरेट करने के लिए वाशी टेप, रिबन या पेंट का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-नारियल के छिलके से घर और गार्डन को दें नया लुक, पड़ोसी के घर आए मेहमान भी आपसे मांगेंगे टिप्स
वॉल हैंगिंग डेकोर
कई बोतलों को पेंट करके, उनमें फूल या छोटी-छोटी डेकोरेटिव चीजें भरें और एक लकड़ी की पट्टी से लटकाकर वॉल हैंगिंग डेकोर बना लें। यह बहुत यूनिक और खूबसूरत लगेगा।
इसे भी पढ़ें-यूज्ड बटर पेपर और एल्युमिनियम फॉयल से कर सकते हैं ये कमाल का काम, वायरल हो रहा है यह हैक
खाली बोतलों को रियूज करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- हमेशा बोतल को अच्छे से धोकर सूखा लें।
- तेज धार वाले कटर का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें।
- डेकोरेशन के लिए जूट रोप, ग्लिटर, मोती, ऐक्रेलिक पेंट आदि का इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों