नारियल खाने या इसका पानी पीने के बाद अगर आप भी उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो ठहर जाइए। अब आपकी इस आदत को बदलने का समय आ गया है। वास्तव में आप नारियल के ये साधारण से दिखने वाले छिलकों की मदद से अपने घर और बगीचे को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं, जिसे देखने के बाद आस-पड़ोस में तो आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ होगी ही। साथ ही, पड़ोसी के घर आने वाले मेहमान भी देखकर हैरान रह जाएंगे और आपसे इसके सीक्रेट टिप्स जरूर पूछेंगे। तो चलिए, जानते हैं कि कैसे नारियल के छिलकों से घर और गार्डन का मेकओवर किया जा सकता है। इस आर्टिकल में कुछ शानदार तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप नारियल के छिलकों का उपयोग करके अपने घर और बगीचे को एक आकर्षक बदलाव दे सकते हैं।
नारियल के छिलके से घर को ऐसे करें डेकोरेट
प्राकृतिक कटोरे और कंटेनर बनाएं
नारियल के छिलकों को अच्छी तरह से साफ करके और थोड़ा सा पॉलिश करके आप सुंदर और प्राकृतिक कटोरे बना सकते हैं। इनका उपयोग स्नैक्स परोसने, छोटी वस्तुओं को रखने या केवल सजावटी आइटम के रूप में भी किया जा सकता है। यह आपके घर में शोपीस की तरह लुक दे सकता है।
आकर्षक लैंप या लालटेन बनाकर सजाएं घर
नारियल के छिलकों में छेद और नक्काशी करके आप यूनिक लैंप और लालटेन बना सकती हैं। इनसे जब रोशनी छनकर निकलती है, तो यह बेहद आकर्षक माहौल बनाता है। रात के अंधेरे में खास कर इस तरह की डेकोरेशन बेहद खूबसूरत लगती है। आप इस लालटेन को अपनी बालकनी में भी लगा सकती हैं।
मोमबत्ती होल्डर
नारियल के आधे छिलके एक नेचुरल मोमबत्ती होल्डर की तरह काम कर सकते हैं। आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार सजा भी सकते हैं। इसमें पेंटिंग करके और ग्लीटर आदि से डिजाइन बनाकर खूबसूरती से सजा सकते हैं। इस तरह के आइटम देखने में तो अच्छे लगते ही हैं। साथ ही, घर को भी एलिगेंट लुक देते हैं।
नारियल के छिलके से बगीचे को दें एक खास अंदाज
नारियल के छिलके छोटे पौधों या अंकुरों के लिए उत्कृष्ट और पर्यावरण-अनुकूल गमले साबित हो सकते हैं। ये प्राकृतिक रूप से पानी को बनाए रखते हैं और बायोडिग्रेडेबल भी होते हैं। नारियल के छिलकों में छेद करके और रस्सी की मदद से आप सुंदर हैंगिंग प्लांटर्स बना सकते हैं। यह आपके बगीचे या बालकनी को पॉजिटिव वाइब देगा।
इसे भी पढ़ें-नारियल का खोल है बहुत काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
गार्डन में लगाएं पक्षी फीडर
नारियल के आधे छिलके को साफ करके और उसमें पक्षियों के लिए दाना भरकर आप एक आकर्षक और प्राकृतिक पक्षी फीडर बना सकते हैं। इसमें पक्षियों के लिए पानी भी रख सकते हैं। गर्मियों के दिनों में इस तरह के अरेंजमेंट्स बेजुबानों के लिए हेल्पफुल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-DIY: कम दाम में नारियल के खोल से ऐसे बनाएं फ्लोर लैंप, बेडरूम दिखेगा आकर्षक
बागवानी के लिए मल्च
नारियल के छिलकों के छोटे टुकड़ों का उपयोग पौधों के चारों ओर मल्च के रूप में किया जा सकता है। यह मिट्टी की नमी बनाए रखने और खरपतवारों को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा, बड़े नारियल के छिलकों को काटकर या उनकी प्राकृतिक आकार में उपयोग करके आप अपने बगीचे में छोटे बॉर्डर या रास्तों को एक अनोखा रूप दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आप भी पानी पीने के बाद फेंक देते हैं नारियल? ऐसे करें रीयूज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों