How To Remove Bathroom Bad Smell From Cloves: बाथरूम से आने वाली गंदी बदबू न केवल आपके मूड को खराब करती है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा नहीं होता है। कई बार लोग अपनी बाथरुम की सफाई तो करते हैं, पर फिर भी यहां से आने वाली बदबू कम नहीं होती है। ऐसी स्थिति में घर में रहना मुश्किल होने लगता है।
अगर आपके बाथरूम से भी कुछ इसी तरह की गंदी बदबू आ रही है, तो अब आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके घर में मौजूद लौंग आपके इस समस्या का समाधान कर सकता है। लौंग में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण और तीखी खुशबू बाथरूम की बदबू को दूर करने में बेहद कारगर साबित हो सकती है। तो आइए बाथरूम में गंदी बदबू को दूर करने के लिए लौंग से जुड़े कुछ आसान हैक्स के बारे में जान लेते हैं।
लौंग का तेल आएगा काम
कुछ बूंदें लौंग का तेल लेकर छोटे-छोटे कॉटन बॉल्स के ऊपर लगाएं और बाथरूम के हर कोनों पर रख दें। शॉवर के नोजल के पास थोड़ी सी लौंग का तेल लगा दें। जब आप शॉवर लेंगे तो ये तेल गरम पानी के साथ मिलकर सुगंधित भाप छोड़ेगा। इससे आपका बाथरुम सुगंधित हो सकता है।
सूखी लौंग भी हो सकती है कारगर
कुछ सूखी लौंग को एक छोटे से कटोरे में रखकर, इसे बाथरूम में किसी एक जगह पर खुले में रख दें। आप सूखी लौंग को अन्य सुगंधित सामग्री जैसे कि दालचीनी, लैवेंडर आदि के साथ मिलाकर पॉटपुरी भी बना सकते हैं। फिर इसे बाथरूम में रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बालों की ग्रोथ और चमक के लिए लौंग का ऐसे करें इस्तेमाल
लौंग के पानी से दूर होगा बाथरूम का गंध
एक पैन में पानी उबालें और उसमें कुछ लौंग डाल दें। इस पैन से पानी निकाल कर किसी बर्तन में रखें और उस बर्तन को बाथरूम में रख दें, ताकि उड़ती हुई भाप बाथरूम की बदबू को खत्म कर सके।
इसे भी पढ़ें-तनाव को कम करती है लौंग, सोने से पहले इसे खाने से मिलेंगे अनगित फायदे
लौंग और नींबू के मिश्रण से दूर होगी बाथरूम की गंदी स्मेल
एक नींबू को आधे में काट लें। नींबू के आधे हिस्से में कुछ लौंग गाड़ दें। इस नींबू को किसी प्लेट में रखकर बाथरूम में कहीं खुले में रख दें। नींबू और लौंग की मिली हुई खुशबू बाथरूम में एक ताजगी भरा माहौल बनाएगी। इन हैक्स को आजमाकर आप बाथरूम से गंदी बदबू को दूर कर सकते हैं। साथ ही, एक स्वच्छ और ताजा माहौल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें खाने में लौंग का इस्तेमाल करने के 2 तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों