घर पर कैसे बनाएं लौंग का तेल, सर्दियों में आएगा बहुत काम

अगर आप लौंग के तेल का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। जानिए कैसे...

how to make clove oil at home

लौंग का तेल शायद आपने अपने घर में बचपन से देखा होगा और इसे लेकर कई तरह की बातें भी सुनी होंगी। सबसे आम बात है कि ये दांत के दर्द में राहत देता है और एंटीसेप्टिक होता है। यकीनन लौंग का तेल एसेंशियल ऑयल के रूप में आता है और कई लोगों को लगता है कि इसे लगाने से आपके हाथ-पैर के दर्द में भी आराम मिल जाता है। अगर हम लौंग की बात करें तो इससे जुड़े फायदे हम जानते हैं, लेकिन क्या इसके तेल में भी यही गुण होते हैं?

आज हम बात करते हैं लौंग के तेल के बारे में और उसे लेकर रिसर्च क्या कहती है इस बारे में भी। इसी के साथ, आपको बताते हैं कि घर पर किस तरह से आप लौंग का तेल बना सकती हैं।

लौंग के तेल को लेकर क्या कहती है रिसर्च?

National Center for Biotechnology Information (NCBI) अमेरिका और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा की गई अलग-अलग रिसर्च में ये बात सामने आई है कि लौंग के तेल में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं।

clove oil and its making

2012 में की गई रिसर्च के मुताबिक लौंग के तेल में स्टाफ बैक्टीरिया सेल्स को मारने की ताकत होती है और लौंग का तेल Biofilm नाम की प्रोटेक्टिव लेयर के पार जाकर भी बैक्टीरिया को मार सकता है। यही कारण है कि कई तरह के दर्द जैसे दांतों के दर्द में लौंग का तेल इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, ये धीमा प्रोसेस है और एंटीबायोटिक्स के मुकाबले काफी धीमा होता है।

इसे जरूर पढ़ें- हेयरफॉल से लेकर ड्राई स्किन तक की समस्या का समाधान छुपा है इन 5 तेल में

अलग-अलग तरह की रिसर्च ये दावा कर चुकी हैं कि लौंग का तेल कई तरह के बैक्टीरिया और फंगस की ग्रोथ को रोकने में सफल है।

इसी के साथ, एक रिसर्च सिर्फ दांतों पर लौंग के तेल के असर को लेकर की गई है जिससे ये साबित होता है कि लौंग का तेल एसिडिक ड्रिंक्स से दांतों पर होने वाले असर को कम कर सकता है।

इतने सारे फायदों के बाद आपको ये जरूर कहा जा सकता है कि लौंग का तेल यकीनन काफी मददगार हो सकता है। वैसे तो ये बाज़ार में मिल सकता है, लेकिन घर पर भी इसे बना सकते हैं।

making of clove oil

कैसे घर पर बनाएं लौंग का तेल?

अगर आपको घर पर लौंग का तेल बनाना है तो सिर्फ दो ही इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होती है।

  • 100 ग्राम लौंग
  • 1 कप कैरियर ऑयल
  • 1 ग्लास जार

कैरियर ऑयल के तौर पर आप ऑलिव, ग्रेप सीड ऑयल, नारियल का तेल कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ये ध्यान रखें कि आपने फ्रेश लौंग ली हो। अगर पुरानी लौंग इस्तेमाल की जाए तो लौंग के तेल की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है।
  • इसके बाद क्रश की हुई लौंग को ग्लास जार में रखें और उसमें आप कैरियर ऑयल डालें।
  • आपको ऑयल की मात्रा कम ज्यादा करनी है तो वो भी कर सकते हैं, लेकिन उससे उसके तीखेपन और एसेंस पर असर पड़ेगा।
  • अब आप इस जार को बंद करके 1 हफ्ते के लिए अलग रख दें और ऐसी जगह रखना है जहां पर सूरज की रौशनी ना आती हो।
  • अब आप तेल को किसी मस्लिन क्लॉथ की मदद से छान लें। आप कोई महीन छलनी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
clove oil at home

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं अंगूर के बीज के तेल के त्वचा के लिए ये अद्भुत फायदे

कैसे करें इस्तेमाल?

इसे इस्तेमाल करने के लिए आप कॉटन का सहारा लें और सिर्फ 1-2 ड्रॉप ही काफी होगा। इससे ज्यादा लेने की कोशिश ना करें ये बहुत ही तेज़ तेल होता है। आप इसे एयरटाइट कंटेनर (ग्लास के कंटेनर, इसे प्लास्टिक में ना रखें) में स्टोर करके रख दें।

ये सारे टिप्स आपके लिए मददगार साबित होंगे, लेकिन ध्यान रखें कि अगर अगर आपको लौंग सूट नहीं करती है या फिर दर्द लगातार बना हुआ है या फिर आपको ये नहीं पता कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। लौंग का तेल काफी तेज़ होता है और ये नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Recommended Video

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP