रद्दी में न बेचें पुराने न्यूजपेपर, सफाई से लेकर फलों को स्टोर करने में ऐसे करें इस्तेमाल

ज्यादातर लोग न्यूजपेपर को बेकार समझकर रद्दी वाले के हाथ बेच देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि  5 रुपये का अखबार पुराना होने के बाद भी आपके घर के कई कामों को आसान बना सकता है।

 
How can I reuse old paper

चाय की चुस्कियां लेते हुए न्यूजपेपर पढ़ने की आदत अधिकतर लोगों को होती हैं। लेकिन कुछ समय के बाद वह पेपर किसी काम का नहीं रह जाता है। ऐसे में अगर आपसे कोई पूछे कि आप इस पुराने पेपर का क्या करती हैं तो अधिकतर लोग यही कहेंगे कि पेपर के इकट्ठा होने के बाद रद्दी वाले के हाथ बेच देते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले हैं कि बेकार समझे जाने वाले पेपर की मदद से आप अपने घर की सफाई करने से लेकर इलेक्ट्रिक सामानों को सेफ करने में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

पुराने न्यूज पेपर का ऐसे करें इस्तेमाल

newspaper use at home

आमतौर पर पुराने अखबार का इस्तेमाल हम सभी अलमारी की रैक पर बिछाने के लिए करते हैं, जो सामान पर लगने वाली गंदगी से बचाने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यूज पेपर का इस्तेमाल कर आप अपने कामों को आसान बना सकती हैं। (ऐसे करें फ्रिज की सफाई)

क्लीनिंग के लिए करें इस्तेमाल

हम सभी के घरों में मिरर लगा होता है। इसे रोजाना इस्तेमाल करने से इस पर दाग-धब्बे लग जाते हैं, जिसे साफ करने के लिए क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। इस बावजूद ये दाग साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। अगर आप भी इस परेशानी का सामना करती हैं तो आपको बता दें कि आप न्यूजपेपर की मदद से शीशे पर लगे धब्बों को साफ कर सकती हैं।

फ्रिज की बदबू हटाने के लिए करें न्यूजपेपर का इस्तेमाल

how to use newspaper fridge

फ्रिज में खाने का सामान रखने की वजह से कई बार इससे तेज बदबू आने लगती हैं। कई बार फ्रिज को अच्छे से साफ करने के बाद भी यह बदबू जस की तस बनी रहती है। इस परेशानी से निजात पानी का न्यूज पेपर एक अच्छा विकल्प हैं। इसके लिए आपको न्यूजपेपर को पानी में गिला करते हुए बॉल बनाए। अब इस बॉल को फ्रिज में रखकर बंद कर दें। इस हैक की मदद से आप फ्रिज से आने वाली स्मेल को खत्म कर सकती हैं।

खिड़कियों को करें साफ

how to use window with newspaper

घर की खिड़कियों पर लगे मिरर अक्सर धूल-मिट्टी की वजह से गंदे होते हैं। इन्हें साफ करने के लिए हम सभी माइक्रोफाइबर क्लॉथ,क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। कई बार दाग इतने जिद्दी होते हैं कि वह निकलने का नाम लेते हैं। ऐसे में आप न्यूजपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मिरर पर पानी की छींटे मारे। इसके बाद न्यूजपेपर की मदद से हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।

माइक्रोवेव को करें साफ

how to clean microwave door with paper

कई बार माइक्रोवेव का दरवाजा इस्तेमाल करने की वजह से काफी गंदा और चिपचिपा हो जाता है। ऐसे में आप न्यूजपेपर की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। इससे आपका माइक्रोवेव बिल्कुल नया जैसा लगने लगेगा।

फ्रूट को करें स्टोर

how to use newspaper fruit store

फ्रूट को स्टोर करने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से फ्रूट के नीचे का सतह खराब नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-दीवारों पर लगे दाग को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP