Cleaning Tips: घर में लगे महंगे क्रिस्टल के झूमर और वॉल लैंप को बिना नुकसान पहुंचाए करें साफ, जानें आसान टिप्‍स

झूमर को साफ करने के लिए आप भी यदि आसान तरीका तलाश रही हैं, तो एक बार आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ लेना चाहिए। 

crystal jhumar pics and images

घर की सजावट में झूमर और वॉल लैंप चार-चांद लगा देते हैं। बाजार में तरह-तरह का झूमर आते हैं और आजकल क्रिस्टल वाले झूमर और वॉल लैंप काफी ट्रेंड में हैं। यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और घर की सजावट को रॉयल लुक देते हैं। मगर दिखने में यह जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही अच्छे लगते रहें इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप झूमर और वॉल लैंप की ठीक से साफ-सफाई भी करें। हालांकि, क्रिस्टल वाले वॉल लैंप और झूमरों को साफ करना आसान नहीं होता है क्योंकि सफाई के दौरान कई बार उनके टूटने का डर रहता है। इसलिए इस डेलिकेट डेकोर आइटम को साफ करने के लिए आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत रहती है, नहीं तो केवल एक गलती से आपके महंगे झूमर और वॉल लैंप का सारा लुक बिगड़ सकता है। तो चलिए आज हम आपको क्रिस्टल झूमर और वॉल लैंप को साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं।

cleaning tips for crystal jhumar

कैसे करनी है सफाई यह तय करें

जिस कमरे में झूमर लगा है यदि उस कमरे की छत काफी ऊंची है, तो आपको पहले यह इंतजाम करना होगा कि आप कैसे और किस पर चढ़कर झूमर तक पहुंचेंगे। इस दौरान आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना होगा कि आपके हाथ झूमर तक अच्छी तरह से पहुंच जाएं और उसकी सफाई करते वक्त आपको संघर्ष न करना पड़े। यदि ऐसा नहीं होता है तो झूमर और वॉल लैंप की सफाई भी ठीक प्रकार से नहीं होती है और उनके टूटने का भी डर रहता है। इसलिए आपको ऐसे साधन का चुनाव करना चाहिए, जिस पर चढ़कर सफाई करना सेफ और आसान हो।

मुलायम कपड़े का चुनाव करें

क्रिस्टल बहुत ही ज्यादा डेलिकेट होते हैं और सफाई के दौरान अगर आप किसी भी हार्ड या केमिकल युक्त चीज का इस्तेमाल करती हैं, तो उनमें स्क्रैच आ सकते हैं या फिर उनकी चमक पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसलिए आप इनकी सफाई के लिए कपड़े का चुनाव भी बहुत सावधानी से करें और मुलायम एवं साफ कपड़े से ही इसकी सफाई करें। आप सॉफ्ट सूती कपड़ा, मलमल या फिर टॉवल फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्लीनिंग सॉल्यूशन

आपको एमोनिया बेस्‍ड क्लीनिंग सॉल्यूशन का चुनाव कभी नहीं करना चाहिए। इससे क्रिस्टल की चमक खराब हो जाती है। बाजार में आपको बहुत सारे क्लीनिंग सॉल्यूशन मिल जाएंगे, मगर आप घर पर भी क्लीनिंग स्‍प्रे तैयार कर सकती हैं। इसके लिए 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्‍मच सफेद सिरका डालें और इसे मिक्‍स कर लें। अब आप एक स्‍प्रे बॉटल में इसे भरें और फिर इससे क्रिस्टल को साफ करें। आप 1 कप पानी में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके भी स्‍प्रे तैयार कर सकती हैं और उससे भी सफाई कर सकती हैं। इसके अलावा रबिंग अल्कोहल में कॉटन बॉल्स को डिप करें और फिर क्रिस्टल को साफ करें। यह तरीका भी आसान है और किसी भी तरह से आपके महंगे झूमर और वॉल लैंप को हानि नहीं पहुंचाएगा।

इसे जरूर पढ़ें-बाथरूम के गंदे को इन 3 चीजों की मदद से करें साफ

crystal jhumar price

ग्‍लव्‍स पहनना न भूलें

क्‍लीनिंग के दौरान आपको ग्‍लव्‍स इसलिए पहनने चाहिए ताकि आपके हाथों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे और न आपके हाथों से क्रिस्टल की चमक फीकी पड़े। आपको बाजार में रबर के ग्‍लव्‍ज में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से उनका चुनाव कर सकती हैं। हालांकि, आपको यही सलाह दी जाती है कि जिस भी ग्‍लव्‍ज का आप चुनाव करें उसमें फ्रंट साइड में किसी भी तरह एरो या डॉट्स न हो। इससे भी क्रिस्टल को हानि पहुंच सकती है।

कब करें क्रिस्टल की सफाई

वैसे तो यही सलाह दी जाती है कि आप जिस कमरे में क्रिस्टल वाले झूमर और वॉल लैंप लगा रही हैं, उस कमरे में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे धुंआ हो। खासतौर पर धूपबत्ती और अगरबत्ती न जलाएं। इनके धुएं में ग्रीस होती है और इसे क्रिस्टल से छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है। यदि ऐसा है कि आपके कमरे में बहुत हवा आती है या फिर धुआं इकट्ठा होता है, तो आपको हर 15 दिन में एक बार झूमर को साफ कर लेना चाहिए क्योंकि क्रिस्टल पर यदि ज्यादा ग्रीस जम जाएगी तो उसे साफ करना मुश्किल हो जाएगा। वैसे आप महीने में एक बार या फिर 2 महीने में एक बार झूमर को साफ कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP