herzindagi
you clean a lamp

Cleaning Tips: स्टडी लैंप से आ रही कम रौशनी, तो सफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीका

असल में पढ़ाई के लिए सही मात्रा में रोशनी की जरूरत पड़ती है, स्टडी लैंप पर्याप्त लाइट देता है, जिससे आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता और पढ़ाई आसान हो जाती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-07, 10:00 IST

आफिस का काम या पढ़ाई करते समय अगर आप रात में स्टडी लैंप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके आंखों पर स्टडी लैंप का लाइट असर डाल सकता है। अगर इससे लाइट कम आ रही है, तो बल्ब साफ करने के साथ साथ स्टडी लैंप को इन तरीकों से साफ किया जा सकता है। कई लोग डिजाइनर स्टडी लैंप, एलईडी तो कोई वुडेन टेबल लैंप का इस्तेमाल करते हैं। स्टडी लैंप की रौशनी आपके पढ़ाई के सफर में बेहतरीन साथी हो सकता है। ये न सिर्फ रोशनी देता है, बल्कि एकाग्रता और पढ़ाई करने जैसा माहौल बनाने में भी मदद करता है।

Which lamp is best for studying

असल में पढ़ाई के लिए सही मात्रा में रोशनी की जरूरत पड़ती है, स्टडी लैंप पर्याप्त लाइट देता है, जिससे आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता और पढ़ाई आसान हो जाती है, क्योंकि सही रोशनी से दिमाग शांत हो सकता है और फोकस करने में आसानी आती है। स्टडी लैंप का फोकस्ड लाइट पढ़ाई पर ध्यान लगाने में मदद करता है। कमरे की लाइट कम करके स्टडी लैंप जलाने से पढ़ाई करना आपके लिए रात में बिना किसी को परेशान किए अपना काम करने में आसानी लाता है। इससे पढ़ाई में मजा आता है और थकान भी कम लगती है। घर से काम करने के दौरान भी स्टडी लैंप काम आता है।

इसे भी पढ़ें: Easy Tips: टेबल लैंप की सफाई के लिए अपनाएं ये तरीका

स्टडी लैंप से आ रही कम रौशनी, तो सफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीका:

स्टडी लैंप से पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है, तो इसका मतलब है कि आपके लैंप की सफाई की जरूरत है। लैंप की सफाई न करने से उस पर धूल, गंदगी और तेलीय धब्बे जमा हो जाते हैं, जिससे रोशनी कम हो जाती है।

Which lamp  best for studying

स्टडी लैंप की सफाई करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं:

  • लैंप को बंद करें और बैटरी निकाल दें।
  • एक मुलायम कपड़े या माइक्रोफाइबर क्लॉथ से लैंप के बाहरी हिस्से को साफ करें।
  • लैंप के अंदर की सफाई के लिए एक ब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
  • बेकिंग सोडा या फिर सिरके के इस्तेमाल से गंदे से गंदे स्टडी लैंप को आसानी से चमकाया जा सकता है। 
  • लैंप के बल्ब को साफ करने के लिए एक नरम कपड़े या सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बल्ब अगर गर्म है, तो सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से ही साफ करें, गीले कपड़े से पोंछने पर बल्ब फूट सकता है।
  • इसके बाद लैंप को अच्छी तरह से सूखने दें।
  • अगर जिद्दी दाग साफ नहीं होता है, तो आप बाजार से लिक्विड भी खरीद सकते हैं।

Which lamp is best studying

लैंप के अंदर की सफाई करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • लैंप के अंदर की सफाई करते समय सावधान रहें कि बल्ब को नुकसान न पहुंचे।
  • अगर लैंप में कोई एलईडी बल्ब है, तो उसे साफ करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

लैंप की सफाई करते समय इन टिप्स को भी अपनाएं:

  • कोशिश करें लैंप को महीने में एक बार साफ कर लें।
  • लैंप को साफ करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल न करें। इससे प्लास्टिक या मेटल के लैम्प का रंग उड़ सकता है।
  • अगर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो लैंप को साफ रखने के लिए हवा में उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए किसी कपड़े से लैंप को ढक दें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।