छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी इस साल 30 अक्टूबर, दिन बुधवार को पड़ रही है। नरक चतुर्दशी को नरक चौदस भी कहते हैं। नरक चतुर्दशी के दिन मां काली, भगवान कृष्ण और यां देवता की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान मौजूद है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि नरक चतुर्दशी के दिन कुछ खास उपाय करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है और बुरी नजर अगर किसी को लगी है तो वह भी उतर जाती है। ऐसे में आइये जानते हैं छोटी दिवाली उर्फ नरक चतुर्दशी के उपाय।
नरक चतुर्दशी के दिन घर की दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाना चाहिए। यमराज की पूजा का विधान शास्त्रों में वर्जित माना गया है लेकिन सिर्फ नरक चौदस के दिन यमराज के निमित्त दीपक जलाया जाता है। मान्यता है कि यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु जैसा भयंकर योग भी टल जाता है।
यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पूजन के दौरान लक्ष्मी-गणेश को क्या अर्पित करना चाहिए?
नरक चतुर्दशी के दिन पीपल के पेड़ में दूध, अक्षत और कुमकुम चढ़ाना शुभ माना जाता है। पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में इस उपाय को करने से जहां एक ओर सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है तो वहीं, घर में कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
नरक चतुर्दशी के दिन स्नान के पानी में चमेली के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर नहाना चाहिए। इससे शारीरिक एवं ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, हनुमान जी को भी नरक चौदस के दिन चमेली का तेल सिंदूर में मिलाकर चोला चढ़ाना चाहिए। इससे व्यक्ति के अंदर का भय दूर होता है।
यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली के दिन कितने दीये जलाने चाहिए?
नरक चतुर्दशी के दिन कपूर, लौंग और तेजपत्ता साथ में जलाना चाहिए। ऐसा करने से बुरी ऊर्जा शक्तियां दूर होती हैं। इसके अलावा, अगर किसी को बुरी नजर लगी है तो घर में नरक चौदस के दिन इन तीनों चीजों को एक साथ जलाकर उस व्यक्ति के ऊपर से उसारकर जल में प्रवाहित कर दें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर छोटी दिवाली यानि कि नरक चतुर्दशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए जिससे कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर दूर हो जाए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।