तनुश्री के आरोपों को गणेश आचार्य ने किया खारिज, तनुश्री ने नाना पर शोषण का लगाया था आरोप

तनुश्री के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोपों को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने सिरे से खारिज किया है। गणेश आचार्य का कहना है कि यह गलतफहमी का मामला है

 
ganesh acharya denied tanushree allegation on nana patekar main

एक समय में ब्यूटी क्वीन बनने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में अपनी चमक बिखेरने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हाल में अमेरिका से भारत वापस आई हैं। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण करने का प्रयास किया था।

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया नाना का बचाव

ganesh acharya denied tanushree allegation on nana patekar inside

एक दिन तनुश्री के आरोपों की खबरें आने के बाद बॉलीवुड के मशहूर कॉरियॉग्राफर गणेश आचार्य नाना पाटेकर के समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बात काफी पुरानी है। इसीलिए मुझे भी ठीक-ठीक याद नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन इतना जरूर था कि तीन घंटे तक शूटिंग रुकी रही थी। यह मूलत: गलतफहमी का मामला है और जैसा तनुश्री कह रही हैं, वैसा कुछ नहीं हुआ। नाना पाटेकर भले आदमी हैं और वह ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं। नाना इंडस्ट्री में लंबे समय से रहे हैं और इससे पहले उनके बारे में ऐसी कोई बात सुनी नहीं गई। उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों की मदद भी की है।' गौरतलब है कि जिस गाने का तनुश्री जिक्र कर रही हैं, उसकी कोरियॉग्राफी गणेश आचार्य ही कर रहे थे।

गणेश आचार्य को तनुश्री ने झूठा बताया

ganesh acharya denied tanushree allegation on nana patekar inside

गणेश आचार्य ने मामले पर नाना पाटेकर के पक्ष में बात की तो उसके जवाब में तनुश्री ने कहा, 'गणेश झूठे हैं और दोहरे चेहरे वाले व्यक्ति हैं। उनका ऐसा कहना नेचुरल है, क्योंकि दस साल पहले भी वह उन लोगों में से ही एक थे, जो शोषण के मामले में उदासीन बने रहे थे। वह कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे।'

Read more :ये 'मैं-मैं क्‍या कहलाता है', क्‍या हिना खान की यह आदत आपमें भी तो नहीं?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर प्रतिबंध लगाने की बात कही

तनुश्री ने इस मामले पर यह भी कहा था, 'बात सिर्फ नाना पाटेकर पर ही खत्म नहीं हो जाती बल्कि उनसे तो इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई है। मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाए और दूसरों के लिए एक नजीर पेश करे कि ऐसा व्यवहार करने के बाद बचा नहीं जा सकता।'

तनुश्री की बातों में कितना तथ्य है, यह स्पष्टता के साथ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन 10 साल पुराने मामले पर तनुश्री आज क्यों चर्चा कर रही हैं, इस पर भी गौर किया जाना चाहिए। अगर उनकी बातों में दम है तो निश्चित रूप से उन्हें इंडस्ट्री से समर्थन मिलेगा, लेकिन अगर इस पर उन्हें समर्थन नहीं मिलता है, तो उनका बयान चर्चा में आने का एक हथकंडा भी माना जा सकता है। बहरहाल तनुश्री के उदाहरण से महिलाओं को इतनी सीख जरूर लेनी चाहिए कि उन्हें अपने साथ होने वाले किसी भी अन्याय के लिए बिना डरे आवाज उठानी चाहिए। अगर व्यक्ति प्रभावशाली भी हो तो उन्हें निर्भीक होकर अपना पक्ष रखना चाहिए। न्याय पाने के लिए अगर तकलीफ से गुजरना पड़े तो उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए, लेकिन इसमें अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखा जाना चाहिए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP