14 नवंबर यानी कि आज चाचा नेहरू का जन्मदिन है। इस उपलक्ष्य पर बाल दिवस मनाया जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू जी को बच्चों से अलग ही लगाव था, उस जमाने से ही बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि बच्चों को जीवन में कुछ बड़ा करना है तो बच्चों की खुशियों को सुरक्षित रखना जरूरी है, उन्हें उड़ने के लिए पंख देना जरूरी है। इस दिन को मनाना का उद्देश्य यह है कि उनके अच्छे भविष्य और विकास के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना।
इस मौके पर आप अपने बच्चे, या आपके स्टूडेंट हैं जिन्हें आप बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक बधाई संदेश लाए हैं। आइए देखते हैं।
ने बच्चे, या किसी ऐसे से खास लगाव है, आपके स्टूडेंट जिन्हें आप बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक बधाई संदेश लाए हैं। आइए इन पर नजर डालते हैं।
बाल दिवस विशेष इन हिंदी (Childrens Day Wishes in Hindi)
1.बाल दिवस पर यह वचन लें कि हम बच्चों को उनके अधिकार देंगे,
उनका हौसला बढ़ाएंगे, और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
2.बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्ची खुशियां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और उसकी खुशियां।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
3.हमारे प्यारे चाचा नेहरू को सलाम
आपने दिया सुख शांति का पैगाम
याद आती है आपकी बातें
हमको बहलाती हैं आपकी यादें
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
4.यह जो बचपन का जमाना है,
यह खुशियों का खजाना है,
लूज ले इसके हीरे-मोती,
इसे फिर लौटकर नहीं आना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
बाल दिवस कोट्स इन हिंदी (Childrens Day Quotes in Hindi)
5.खबर ना होती कुछ सुबह की.
न कोई शाम का ठिकाना था।
थक हार के आना स्कूल से पर,
खेलने तो जरूर जाना था।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
6.वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
हैप्पी बाल दिवस !
7.बच्चे है हम भारत देश के,
एक ही हमारा नारा है,
हर बच्चा साक्षर बनेगा,
क्योंकि देश को हमें आगे लेकर जाना है।
पढ़ लिखकर हम बच्चों ने,
अपना जलवा दिखाना है।
हैप्पी बाल दिवस !
बाल दिवस मैसेज इन हिंदी (Childrens Day Message in Hindi)
8.उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर से लौटकर बचपन के ज़माने नहीं आते
जब आजाद हवा में बच्चे फड़फड़ाते
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
9.ना रोने की वजह होती है
ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन,जो
मुझे खुलकर बिताना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Bal Diwas ki Hardik Shubhkamnaye)
10. परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
11.मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गाएंगे
साल भर हमने इस दिया का किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
12. बालकों के सपनों को पंख दें,
ताकि वे आसमान में ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।
बाल दिवस पर हम यह सुनिश्चित करें कि
उनके सपने कभी ना छोटे हों
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों