दिल्ली में बजट के हिसाब से घर खोजना एक मुश्किल टास्क होता है। खासकर मिडिल क्लास फैमिली और स्टूडेंस के लिए जरूरत के हिसाब ज्यादातर घर बहुत महंगे होते हैं। इस चक्कर में कई बार घर खोजने में महीनों का समय लग जाता है। इसके बावजूद भी कई लोगों को मन मुताबिक घर नहीं मिल पाता है।
आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली के उन इलाकों के बारे में बताएंगे, जहां पर अफॉर्डेबल रेट पर आप किराए का घर या कमरा ले सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, कौन से हैं ये इलाके-
निर्माण विहार
अगर आप पूर्वी दिल्ली में किराए का मकान खोज रहे हैं तो निर्माण विहार भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। हालांकि मेट्रो और अन्य सुविधाओं के चलते यहां के घरों के दाम 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के आसपास है।
रेंट- 12,000 से 15,000 रुपये
लक्ष्मी नगर
लक्ष्मी नगर UPSC के छात्रों का हॉटस्पॉट माना जाता है। इसके अलावा यह दिल्ली विश्वविद्यालय के काफी पास पड़ता है। ऐसे में अगर आप स्टूडेंट हैं और 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच में घर खोज रहें हैं तो लक्ष्मी नगर आपके लिए बेस्ट है। यहां पर आप रात के 1 बजे भी खाने के लिए जा सकते हैं। साथ ही यहां छोटी-छोटी लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहां आप सुकून से जाकर पढ़ सकते हैं।
रेंट- 8,000 से 10,000 रुपये
इसे भी पढ़ें-ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे रिहायशी इलाके, सोच से भी ऊपर है इनका किराया
सूरजमहल विहार
सूरजमहल का यह इलाका कड़कड़डूमा जिला अदालत परिसर के पास व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के करीब है। यहां पर आप ब्लू और रेड दोनों लाइनों से जा सकते हैं।
रेंट- 12,000 से 15,000 रुपये
जनकपुरी
जनकपुरी भी दिल्ली की उन जगहों में से एक है। जहां पर बेहद अफॉर्डेबल दामों पर रहा जा सकता है। ऐसे में अगर आप 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच किराए पर घर तलाश रहें हैं।
रेंट 1bhk 7,000 रुपये, 2 bhk 14,000 रुपये
न्यू अशोक नगर
दिल्ली और नोयडा बॉर्डर पर मौजूद न्यू अशोर नगर दिल्ली के सबसे अफॉर्डेबल जगहों में से एक है। हालांकि यहां पर आपको खुला महौल नहीं मलेगा। यहां के घर आपस काफी पास-पास हैं। लेकिन अगर आप वर्किंग हैं और ज्यादा महंगा घर अफॉर्ड नहीं करना चाहते हैं तो न्यू अशोक नगर आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है।
रेंट- 9,000 से 10,000 रुपये (2bhk) 5000 रुपये (सिंगल रूम)
इसे भी पढें-किराए पर घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
करोल बाग
अगर आप मेन दिल्ली की तरफ किराए का मकान खोज रहें हैं तो करोल बाग आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। यहां पर आप 10,000 रुपये से 11,000 रुपये के बीच में घर तलाश सकते हैं। जहां से आपको मेट्रो की सुविधा भी मिल जाएगी।
रेंट -10,000 से 12,000 रुपये (सिंगल रूम) और 15,000 से 18,000 रुपये 2 bhk
इन अन्य जगहों को करें एक्सप्लोर
- प्रियदर्शिनी विहार: 1bhk 7000 रुपये 2 bhk, 13,000 रुपये
- राजेंद्र नगर:1 bhk 6000 रुपये, 2bhk 14,000 रुपये
- रजौरी गार्डन: 1bhk 8,000 रुपये, 2 bhk 13,000 रुपये
- विकासपुरी :1bhk 8,000 रुपये, 2bhk 15,000 रुपये
तो ये थे दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके जहां पर आपको अफॉर्डेबल रेंट में घर मिल जाएंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- housing.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों