दिल्ली के इन इलाकों में आपको रेंट पर मिल जाएंगे सबसे सस्ते घर, 8,000 से 10,000 रुपये किराया

अगर आप दिल्ली में रेंट पर रहने के लिए सस्ता घर तलाश रहे हैं। तो इन Areas को करें एक्सप्लोर। 

delhi rental best places

दिल्ली में बजट के हिसाब से घर खोजना एक मुश्किल टास्क होता है। खासकर मिडिल क्लास फैमिली और स्टूडेंस के लिए जरूरत के हिसाब ज्यादातर घर बहुत महंगे होते हैं। इस चक्कर में कई बार घर खोजने में महीनों का समय लग जाता है। इसके बावजूद भी कई लोगों को मन मुताबिक घर नहीं मिल पाता है।

आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली के उन इलाकों के बारे में बताएंगे, जहां पर अफॉर्डेबल रेट पर आप किराए का घर या कमरा ले सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, कौन से हैं ये इलाके-

निर्माण विहार

Affordable Places To Live In Delhi

अगर आप पूर्वी दिल्ली में किराए का मकान खोज रहे हैं तो निर्माण विहार भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। हालांकि मेट्रो और अन्य सुविधाओं के चलते यहां के घरों के दाम 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के आसपास है।

रेंट- 12,000 से 15,000 रुपये

लक्ष्मी नगर

लक्ष्मी नगर UPSC के छात्रों का हॉटस्पॉट माना जाता है। इसके अलावा यह दिल्ली विश्वविद्यालय के काफी पास पड़ता है। ऐसे में अगर आप स्टूडेंट हैं और 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच में घर खोज रहें हैं तो लक्ष्मी नगर आपके लिए बेस्ट है। यहां पर आप रात के 1 बजे भी खाने के लिए जा सकते हैं। साथ ही यहां छोटी-छोटी लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहां आप सुकून से जाकर पढ़ सकते हैं।

रेंट- 8,000 से 10,000 रुपये

इसे भी पढ़ें-ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे रिहायशी इलाके, सोच से भी ऊपर है इनका किराया

सूरजमहल विहार

Best place to live on rent in Delhi

सूरजमहल का यह इलाका कड़कड़डूमा जिला अदालत परिसर के पास व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के करीब है। यहां पर आप ब्लू और रेड दोनों लाइनों से जा सकते हैं।

रेंट- 12,000 से 15,000 रुपये

जनकपुरी

जनकपुरी भी दिल्ली की उन जगहों में से एक है। जहां पर बेहद अफॉर्डेबल दामों पर रहा जा सकता है। ऐसे में अगर आप 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच किराए पर घर तलाश रहें हैं।

रेंट 1bhk 7,000 रुपये, 2 bhk 14,000 रुपये

न्यू अशोक नगर

Affordable Places To Live In Delhi ()

दिल्ली और नोयडा बॉर्डर पर मौजूद न्यू अशोर नगर दिल्ली के सबसे अफॉर्डेबल जगहों में से एक है। हालांकि यहां पर आपको खुला महौल नहीं मलेगा। यहां के घर आपस काफी पास-पास हैं। लेकिन अगर आप वर्किंग हैं और ज्यादा महंगा घर अफॉर्ड नहीं करना चाहते हैं तो न्यू अशोक नगर आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है।

रेंट- 9,000 से 10,000 रुपये (2bhk) 5000 रुपये (सिंगल रूम)

इसे भी पढें-किराए पर घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत

करोल बाग

cheapest areas to live in delhi for rent

अगर आप मेन दिल्ली की तरफ किराए का मकान खोज रहें हैं तो करोल बाग आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। यहां पर आप 10,000 रुपये से 11,000 रुपये के बीच में घर तलाश सकते हैं। जहां से आपको मेट्रो की सुविधा भी मिल जाएगी।

रेंट -10,000 से 12,000 रुपये (सिंगल रूम) और 15,000 से 18,000 रुपये 2 bhk

इन अन्य जगहों को करें एक्सप्लोर

  • प्रियदर्शिनी विहार: 1bhk 7000 रुपये 2 bhk, 13,000 रुपये
  • राजेंद्र नगर:1 bhk 6000 रुपये, 2bhk 14,000 रुपये
  • रजौरी गार्डन: 1bhk 8,000 रुपये, 2 bhk 13,000 रुपये
  • विकासपुरी :1bhk 8,000 रुपये, 2bhk 15,000 रुपये

तो ये थे दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके जहां पर आपको अफॉर्डेबल रेंट में घर मिल जाएंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- housing.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP