ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स

भारत में 5G सर्विस लॉन्च हो गई है। चलिए जानते है किन स्मार्टफोन्स को आप बजट में खरीद सकती हैं। 

Which phone has best G price

नया स्मार्टफोन खरीदना को सोच रही हैं तो अब 4G फोन नहीं बल्कि आप खुद के लिए 5G फोन भी खरीद सकती हैं। हाल फिलहाल में कुछ सस्ते ऑप्शन 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में आए हैं। इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन- किन फोन का नाम शामिल है।

रेडमी 12 (Redmi 12)

redmi g phone

रेडमी 12 5जी फोन 1 अगस्त को इंडिया में लॉन्च हुआ है। रेडमी 12 5G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन की प्रभावी कीमत हैं।

पोको एम 6 प्रो (Poco M6 Pro)

पोको एम 6 प्रो 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। फोन 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फोन को खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड से 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

इंफिनिक्स हाॅट 30 (Infinix Hot 30)

cheapest g smartphone

इनफिनिक्स फोन को आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकती है। 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत (4GB+128GB) में खरीदा जा सकेगा। यहीं अगर आप (4GB+128GB) में खरीदना चाहती हैं तो आपको 13,499 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसें भी पढ़ें:जानें स्मार्टफोन के वो हिडन फीचर्स जो आपके काम को कर सकते हैं आसान

इंफिनिक्स नोट 30 (Infinix Note 30)

इंफिनिक्स नोट 30 5जी फोन को आप चाहे तो फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। (4GB+128GB) के साथ आने वाले इस फोन की कीमत की बात करें तो यह आपको 14,999 के शुरुआती दाम के साथ मिल जाएगा। (8GB+256GB) में खरीदती है तो आपको यह 15,999 में मिलेगा। ICICI बैंक कार्ड से आपको काफी छूट मिल सकती है।(मोबाइल में डाटा बैलेंस कैसे चेक करें)

इसें भी पढ़ें:आपका स्मार्टफोन क्रैश हो उससे पहले ऐसे बनाएं बैकअप प्लान

टेक्नो स्पार्क 10 (Tecno Spark 10 5G)

टेक्नो स्पार्क 10 5जी फोन आपको ऑनलाइन कम दाम पर मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,999 रुपये है। इसे मेटा ब्लू, मेटा वाइट और मेटा ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP