कम पैसे में ऐसे डेकोरेट करें बेडरूम

अगर आप भी अपने कमरे को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहती हैं। लेकिन ज्यादा पैसा खर्च होने की वजह से कतरा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके हेल्पफुल हो सकता है।

 
Bedroom Decoration easy tips

आज के समय लोग अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए इंटीरियर लुक से लेकर, बाहरी लुक तक का खास ख्याल रखते है। इसके साथ ही लोग घर से लेकर बेडरूम को अपनी मनपसंद थीम का चुनाव कर आकर्षक बनाते हैं, जिसमें अच्छा खासा पैसा खर्च होता है। इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग की वजह से लोग अपने बेडरूम को डेकोरेट करना पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार लोग अपने बेडरूम का इंटीरियर लुक बदलना तो चाहते हैं। लेकिन महंगा होने के कारण लोग चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते हैं। यदि आप भी कम खर्च और कम समय में अपने बेडरूम को सुन्दर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप कम बजट में अपने रूम का लुक चेंज कर सकती हैं।

वॉल को बनाएं क्रिएटिव

ways to decorate bedroom wall

अगर आप अपने रूम को कम बजट में डेकोरेट करना चाहती हैं तो दीवार के रंग में चेंज कर या वॉलपेपर स्टिकर का इस्तेमाल करके सजा सकते हैं। इसके लिए आपको सारी दीवार को नहीं बदलना है। सिर्फ एक दीवार पर वॉल स्टीकर का उपयोग करके उसे सजा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक दीवार पर बदलाव करना है। अगर आपको ड्राइंग करना पसंद है तो आप मनपसंद ड्राइंग भी बना सकते हैं।

कम रखें फर्नीचर

बेडरूम में बहुत ज्यादा फर्नीचर का इस्तेमाल न करें क्योंकि अक्सर रूम का ज्यादा स्पेस घेर लेता है। दूसरे फर्नीचर रखने पर रूम पूरा कवर हो जाएगा और कमरा भर-भरा लगेगा। बेडरूम को आकर्षक बनाने के लिए बेड के बगल में एक टेबल और दो कुर्सियां रखें। इससे रूम को आकर्षक लुक मिलेगा। साइड टेबल पर आप यूजफुल आइटम्स, फ्लॉवर पॉट और किताबें रख सकते हैं।

लाइटिंग पर दें ध्यान

easy ways to decorate bedroom

बेडरूम में सही लाइट का होना बेहद जरूरी है। बहुत ज्यादा चमक और तेज लाइट कमरे के लुक को खराब कर देती है। ऐसे में आज बेडरूम में येलो और डिम लाइट का उपयोग करें।

कैनोपी बेड का कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आपका बेडरूम बड़ा है तो आप कैनोपी बेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये रूम की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है।

प्लांट से करें डेकोरेट

how to decorate bedroom with plants

अगर आप प्लांट लवर हैं तो आप अपने बेडरूम में प्लांट्स लगा सकती हैं। इसके लिए आप हैंगिंग प्लांट्स व शोपीस प्लांट का यूज करके कमरे के लुक को बढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बेडरूम को चाहती है सजाना तो ये पौधे हैं बेस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP