बेडरूम किसी भी घर का सबसे रिलैक्सिंग प्लेस होता है। अमूमन हम अपने बेडरूम को कुछ इस तरह डिजाइन करना चाहते हैं कि घर में घुसते ही हमें काफी रिलैक्स फील हो।
इतना ही नहीं, कुछ लोग अपनी जरूरत का अधिकतर सामान अपने बेडरूम में ही रखना पसंद करते हैं। वहीं, जिन लोगों का बेडरूम काफी बड़ा होता है, वे कई बार अतिरिक्त सामान भी बेडरूम में रखते हैं।
हालांकि, बेडरूम में हर सामान रखना अच्छा नहीं माना जाता है। ये सामान ना केवल आपके रूम के डेकोर को इफेक्ट करते हैं, बल्कि इससे आपकी दिमागी शांति भी भंग होती है, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने बेडरूम से आज ही बाहर कर देना चाहिए।
पढ़ी हुई किताबें
अधिकतर लोग अपने बेडरूम में किताबों को रखना काफी पसंद करते हैं। कई बार तो वे बेडरूम में एक छोटा सा बुकशेल्फ भी डिजाइन करवाते हैं। समय मिलने पर या फिर रात को सोने से पहले वे उन किताबों को पढ़ते हैं। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है।
लेकिन जिन किताबों को आप पढ़ चुके हैं और उन्हें फिर से पढ़ना नहीं चाहते हैं, आपको उन्हें बाहर कर देना चाहिए। कोशिश करें कि आप उन किताबों को बाहर करके कुछ नई किताबों को रखें। (डोरमैट को साफ करने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें-छोटे बच्चों के बेडरूम को साफ करने के लिए फॉलो करें ये 3 टिप्स
पुराने कपड़े
बेडरूम की अलमारी में हम अपना पर्सनल सामान जैसे कपड़े आदि जरूर रखते हैं। लेकिन जो कपड़े पुराने या छोटे हो गए हैं, उन्हें बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। ये कपड़े आपकी अलमारी और बेडरूम को मैसी ही बनाएंगे।
इतना ही नहीं, जब अलमारी में ढेर सारे कपड़े होंगे तो आप जरूरत पड़ने पर अपने फेवरिट आउटफिट को ढूंढ नहीं पाएंगे। इसलिए, कोशिश करें कि आप इन कपड़ों को अपने बेडरूम से बाहर कर दें और किसी जरूरतमंद को दान कर दें।(लिविंग रूम को कैसे साफ करें)
पुराना व खराब मेकअप
हम सभी अपने बेडरूम में एक छोटी सी मेकअप वैनिटी तो बनवाते ही हैं। लेकिन उस मेकअप वैनिटी या मेकअप बैग में आपको पुराना, एक्सपायर्ड या खराब मेकअप रखने से बचना चाहिए।
सबसे पहले तो इससे आपकी मेकअप वैनिटी बहुत अधिक बिखरी हुई नजर आती है और दूसरा कभी अगर आप इसे गलती से इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी स्किन को भी नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-बेडरूम को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स
बेकार की चीजें
कभी-कभी हम बेडरूम में ऐसी चीजें भी रखते हैं, जिनकी कमरे में कोई जरूरत नहीं होती है। मसलन, खाना खाने के बाद बर्तन, मग या फिर बच्चों के खिलौने आदि भी हम बेडरूम में ऐसे ही छोड़ देते हैं।
लेकिन इससे बेडरूम काफी गंदा और बिखरा हुआ दिखाई देता है। इसलिए, उन सभी चीजों को बेडरूम से बाहर कर दें और उन्हें वहां पर रखें, जहां पर उनकी सच में जरूरत है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें।
इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों