शादी के कार्ड से लेकर मसाले व घर के सामान तक, दिल्ली की इन पुरानी मार्केट्स से कर सकते हैं सस्ते दामों में शॉपिंग

Old Markets In Delhi: दिल्ली में ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने तो सालों भर लोगों का जमावड़ा लगा ही रहता है। साथ ही, राजधानी में सस्ती शॉपिंग के लिए भी दूर-दूर से लोग आते हैं। शादी का कार्ड, किताबें, मसाले और घर के सामान तक सबकुछ यहां बेहद कीफायती दामों में मिल जाते हैं। तो चलिए आज दिल्ली के 5 सबसे पुराने बाजार के बारे में जान लेते हैं।
Old Markets In Delhi

Old and Best Markets In Delhi: दिल्ली में घूमने लायक कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ शॉपिंग मार्केट के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर कुछ ऐसे बाजार भी हैं जो 70-80 साल पुराने बताए जाते हैं, यहां आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा और वो भी बेहद किफायती दामों पर मिल जाएंगे। यही वजह है कि शॉपिंग करने के लिए देशभर से लोग दिल्ली आते हैं।

सस्ते कपड़ों के लिए सरोजिनी और जनपत मार्केट के अलावा ज्वेलरी के लिए सदर बाजार और लाजपत नगर मार्केट के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी पुरानी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप स्टेशनरी के सामान, शादी के कार्ड, गिफ्ट व डेकोर आइटम, मसाले और घर के सामान भी बेहद सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। तो चलिए इन बाजारों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

मसाले और मेवे के लिए खरी बावली मार्केट

spices markets

अगर आपको मसालों की खरीदारी करनी है और वो भी सस्ते दामों में तो खारी बावली का रुख कर सकते हैं। बताया जाता है कि यह बाजार मुगल काल से ही चलता आ रहा है। खास बात यह है कि खरी बावली, एशिया की सबसे बड़ी मसाला मार्केट है, जहां आपको रसोई में इस्तेमाल होने वाले हर तरह के मसालों से लेकर ड्राई फ्रूट्स, नट्स और जड़ी-बूटियां तक काफी कीफायती दाम पर मिल जाएंगे। बात इसके लोकेशन की करें तो यह बाजार चांदनी चौक के पास पड़ता है।

दिल्ली की भागीरथ मार्केट में मिलेंगे ये सामान

शादी या फेस्टिवल्स पर घर को सजाने के लिए तरह-तरह की लाइट्स की खरीदारी करनी है, तो आपके लिए भागीरथ मार्केट बेस्ट ऑप्शन है। घर को डेकोरेट करने के लिएमिट्टी के दीपक से लेकर फैंसी लैंप तक अलग-अलग तरह की लाइटें खरीद सकते हैं। हर एक रंग और डिजाइन की लाइट्स-बत्ती की शॉपिंग आप यहां से बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। साथ ही, इस लोकेशन पर आपको ऐतिहासिक चीज भी देखने को मिलेगा। इस तरह आप भागीरथ मार्केट में शॉपिंग के साथ-साथ घूमने के लिए भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पास में ही बेगम सुमरा को ऐतिहासिक महल है, जिसके दूसरे हिस्से में बाजार लगता है।

चावड़ी बाजार से करें शादी के कार्ड की शॉपिंग

Books Market in delhi

चावड़ी बाजार, दिल्ली की सबसे पुरानी होलसेल मार्केट में से एक है, जहां से आप स्टेशनरी के सामान से लेकर किताबें और शादी के कार्ड तक बेहद सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं। शादी या किसी तरह के कार्ड छपवाना हो तो भी आप चावड़ी बाजार आ सकते हैं। दिल्ली की इस फेमस मार्केट तक पहुंचने के लिए आपको चावड़ी बाजार मैट्रो स्टेशन उतरकर आराम से जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी के लिए यहां से खरीद सकते हैं खूबसूरत, डिजाइनर और सस्ते लहंगे.. बजट में ही मिल जाएंगे बेस्ट कलेक्शन

होमडेकोर की चीजों के लिए जाएंकिनारी बाजार

decoration items

अगर आपको घर में साज-सज्जा के लिए होम डेकोर का सामान खरीदना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली के किनारी बाजार में एकबार जरूर विजिट करना चाहिए। यह काफी पुराना और दिल्ली की मशहूर मार्केट्स में से एक है। अगर आपको स्ट्रीट शॉपिंग करना पसंद है, तो आप किनारी बाजार आपकी फेवरेट जगह हो सकती है। इस जगह पर आपको होम डेकोर के लिए एक से बढ़कर एक सामान बेहद सस्ते दामों पर मिल जाते हैं, जो शायद बाहर वाले मर्केट प्राइस के मुताबिक काफी कम होगा। यही नहीं, साड़ी से लेकर दुपट्टे तक भी काफी कीफायती में आप खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली के इस बुध बाजार में मात्र 500 रुपये में खरीद लेंगे ढेरों सामान, सर्दियों के गर्म कपड़े से लेकर ज्वेलरी और शूज तक काफी सस्ते में मिलेंगे यहां

चांदी की चीजें खरीदने के लिएदरिया कलां बाजार

दरिया कलां बाजार, दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट्स की लिस्ट में आता है। चांदी की खरीदारी करने के लिए इस मार्केट में आना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मार्केट को सिल्वर मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। इस बाजार में आपको चांदी के सिक्के से लेकर गहनें और मूर्तियां तक के एक बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएंगी। इसके अलावा, आप इस मार्केट से रत्न जड़े आभूषण और इत्र की खरीदारी भी कम दामों में कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है पटना की यह मार्केट, ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर चूडियों तक सस्ते दामों में मिल जाएंगे बेहतरीन कलेक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP