herzindagi
list of celebrities who revealed their medical conditions

समांथा रुथ प्रभु से लेकर दीपिका तक इन सेलेब्स ने अपनी बीमारी के बारे में की खुलकर बात

ऐसे कई सारे सेलेब्स हैं जो अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करने में नहीं हिचकिचाते हैं तो चलिए जानते हैं उन सभी के बारे में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 18:49 IST

ऐसे कई सेलेब्स हैं जो अपनी बीमारी के बारे में बात करके समाज के सामने निडरता से अपनी बीमारियों के बारे में बात कर चुके हैं। हमारे समाज के लोगों को भी इन सभी सेलेब्स से लाखों-करोड़ों लोगों को प्रेरणा मिलती है और वह भी खुलकर बीमारी के बारे में बात कर पाते हैं।

हाल ही में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपनी बीमारी के बारे में खुलकर सभी के सामने बात की थी। आपको बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु के अलावा भी कई सारे सेलेब्स हैं जिन्होंने खुलकर अपनी बीमारी के बारे में बात रखी है। तो चलिए जानते हैं इन सभी सेलेब्स के बारे में।

समांथा रुथ प्रभु

samantha ruth prabhu medical condition

आपको बता दें कि पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने खुद इस बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी। हाल ही में वह शाकुंतलम फिल्म ट्रेलर लॉन्च पर नजर आई थी। उन्होंने अपने हाथ में जाप माला भी पकड़ी हुई थी।

आपको बता दें कि साल पिछले साल ही उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी। (कभी एक वक्त की रोटी से गुजारा करती थीं Samantha Ruth, नहीं थे हायर एजुकेशन के पैसे)इससे कई लोगों को प्रेरणा भी मिल रही है क्योंकि हमारे समाज में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे लोगों के लिए बेहद खास होते हैं और उनसे लोग बहुत कुछ सीखते भी हैं।

दीपिका पादुकोण

deepika padukone

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं। आपको बता दें कि दीपिका ने एक टीवी इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की थी। यही नहीं दीपिका ने लोगों की मदद करने के लिए एक मेंटल हेल्थ सेंटर की स्थापना के लिए भी कदम बढ़ाया है।(एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अचानक तबीयत हुई खराब, देर रात अस्पताल में हुईं भर्ती)

कई लोग आज के समय में मानसिक बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन वह खुलकर इस बारे में बात नहीं करते हैं। दीपिका की हेल्थ न्यूज ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी लेकिन इसके बाद कई लोगों को मानसिक बीमारियों को सामान्य रूप से देखने और बात करने का हौसला मिला है।

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार नहीं बल्कि कई बार मेंटल हेल्थ को लेकर बातें कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2017 में एंग्जाइटी डिसऑर्डर से जूझने के बारे में पहली बार बातें की थी। उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में डिप्रेशन के कई मामले हैं जो एक बायोलॉजिकल समस्या है। उन्होंने अपने एक ट्वीट पोस्ट में फैंस से अन्य हेल्थ की तरह मेंटल हेल्थ को भी सीरियसली लेने का अनुरोध भी किया था।

इसे भी पढ़ें- बल्जिंग डिस्क से जुझ रही हैं अनुष्‍का शर्मा, आपको भी है यह प्रॉब्लम तो करें ये उपाय

फातिमा सना शेख

fatima sana sheikh

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने मिर्गी की बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मेडिकल कंडीशन और बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर खुलकर इस बारे में बात की थी। आपको बता दें कि इसके बाद उनके फैंस ने भी उन्हें बहुत सपोर्ट किया था।

इसे भी पढ़ें-फातिमा सना शेख के यह साड़ी लुक्स आपको भी करेंगे इंस्पायर

तो ये थे वो सभी सेलेब्स जो बीमारी के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं और हमारे देश के सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा का प्रतीक भी हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।