herzindagi
candle wax hack to iron cleaning

आयरन करते समय प्रेस पर चिपक गया कपड़ा? प्लेट पर डालें यह 1 सफेद चीज, 2 मिनट में हो जाएगा साफ

क्या प्रेस करते वक्त कपड़ा आयरन पर चिपक गया है। अगर हां, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर प्रेस पर कपड़ा चिपक गया है, तो उसे मोमबत्ती से कैसे हटा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-18, 20:07 IST

हम सभी स्कूल हो, कॉलेज हो या ऑफिस हमेशा आयरन करके कपड़े पहनकर जाना पसंद करते हैं। अब ऐसे में यह काम आमतौर पर रोजाना का होता है। कपड़े आयरन करते समय अचानक से प्रेस की गर्म प्लेट पर कपड़ा चिपक जाना। कभी बहुत ज्यादा गर्म प्रेस होने से, तो कभी कपड़े के गलत सेटिंग पर आयरन करने से यह समस्या किसी भी वक्त सामने आ सकती है। जब ऐसा होता है तो न सिर्फ हमारा पसंदीदा कपड़ा बर्बाद होने का डर रहता है बल्कि प्रेस की प्लेट पर चिपका हुआ काला या भूरा अवशेष भी दिखने में बुरा लगता है। अगली बार आयरन करने पर वह दूसरे कपड़ों को भी खराब कर सकता है। प्रेस पर लगी इस परत को हटाना न केवल मुश्किल का काम लगता है। वहीं कुछ लोग इसे साफ करने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे प्रेस की कोटिंग खराब होने का खतरा रहता है।

हालांकि बाजार में प्रेस साफ करने के कई महंगे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में मौजूद सफेद चीज का इस्तेमाल कर इसे चकाचक कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसका इस्तेमाल करके आप अपनी गंदी प्रेस की प्लेट को सिर्फ 2 मिनट में चमका सकती हैं।

प्रेस की प्लेट पर जमी गंदगी को कैसे हटाएं?

remove black residue from iron

अगर मैं आपसे कहूं कि आप प्रेस की प्लेट को बेकिंग सोडा और मोमबत्ती की मदद से साफ कर सकती हैं। हो सकता है कि आपको यह थोड़ा अजीब लगें। लेकिन यह कारगर तरीका है। अगर आपके घर की प्रेस की प्लेट पर काली परत जमा हो गई है तो नीचे बताए गए तरीके से इसे क्लीन कर सकती हैं।

जरूरी सामान

मोमबत्ती
बेकिंग सोडा
विनेगर
एक सूती कपड़ा या ब्रश

इसे भी पढ़ें- पोंछे का कपड़ा सफेद से हो गया है काला? देखते ही आने लगता है गुस्सा,  इस 1 घोल में डालते ही हो सकता है नया जैसा

मोमबत्ती की मदद से हटाएं प्रेस की प्लेट पर जमी गंदगी

  • सबसे पहले अपनी प्रेस को हल्का गर्म करें।
  • इसे बहुत ज्यादा गर्म न करें बस इतना कि मोम पिघल सके।
  • अब एक पुरानी मोमबत्ती लें और उसे प्रेस की गर्म प्लेट पर धीरे-धीरे रगड़ें।
  • खासकर उन जगहों पर जहां गंदगी या चिपका हुआ कपड़ा है।
  • सूती कपड़ा या पुरानी टी-शर्ट का टुकड़ा लें और तुरंत गर्म प्रेस पर रगड़ना शुरू करें।
  • मोम के साथ गंदगी कपड़े पर आ जाएगी।
  • अंत में एक साफ और सूखे कपड़े से प्लेट को अच्छे से पोंछ लें।

बेकिंग सोडा और विनेगर का उपयोग

baking soda vinegar iron cleaning

  • प्रेस को पूरी तरह से ठंडा होने दें और प्लग निकाल दें।
  • एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर मिक्स करें।
  • अब इस तैयार पेस्ट को प्रेस की प्लेट पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब एक गीला सूती कपड़ा या सॉफ्ट ब्रश लें और हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें।
  • आप देखेंगे कि गंदगी धीरे-धीरे निकलने लगेगी।

इसे भी पढ़ें- आप जानती हैं एल्युमिनियम फॉयल की बॉल पर पेट्रोलियम जेली लगाने से क्या होता है? बच सकते हैं ढेरों पैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।