herzindagi
What is the best mixture for mop cleaning

पोंछे का कपड़ा सफेद से हो गया है काला? देखते ही आने लगता है गुस्सा, इस 1 घोल में डालते ही हो सकता है नया जैसा

पोंछे का कपड़ा अगर अच्छे से धुला न जाए, तो उसमें से न केवल बदबू आती है बल्कि उसका सफेद रंग काला हो जाता है। अब ऐसे में इसे साफ करने के लिए लोग इसे साफ करने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। लेकिन इसके बाद भी काला पड़ा पोंछा का कपड़ा साफ नहीं होता है। बता दें कि आप नीचे बताए गए घोल का इस्तेमाल कर इसे साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-19, 00:43 IST

किचन हो या लिविंग एरिया पूरे घर में जब तक पोछा न लगाया जाए, तब तक लगता ही नहीं कि घर साफ किया है। रोजाना पोछा लगाने की वजह से उसका कपड़ा काला पड़ जाता है। अब ऐसे में कई बार तो ऐसा होता है कि इसे कितना भी रगड़ लो लेकिन साफ होने का नाम ही नहीं लेता है। कहने को पोछे के कपड़े से गंदगी हट जाती है। लेकिन इसके कालेपन से ऐसा लगता है कि मानो कभी धुला ही नहीं गया है। वैसे लोग पोछे के कपड़े को बाथरूम या सीढ़ी के नीचे रखते हैं। अब ऐसे में अगर किसी की नजर इस पर पड़ जाए और वह यह बोल दें कि क्या आप इसी कपड़े से पोछा लगाती हैं। यकीनन ये शर्मिंदगी का कारण बन जाएगा।

अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं और अपने पोछे के काले पड़ चुके कपड़े को सफेद करना चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से गंदे से गंदा पोछे का कपड़ा देखते ही देखते बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा। इस घोल की खास बात यह है कि इसके लिए आपको न बाजार के चक्कर लगाने हैं और न ही किसी हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत है।

काले पड़े पोंछे के कपड़े को कैसे करें साफ

mop cloth cleaning tips

आमतौर पर रोजाना इस्तेमाल होने वाले कपड़े को नॉर्मल पानी से धुलकर फैला देते हैं। लेकिन अगर आप प्रतिदिन इस कपड़े को गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल से इसे धुलती हैं, तो पोछा का कपड़ा कभी काला नहीं पड़ेगी। अगर आपके घर में मौजूद पोछा का कपड़ा शर्मिंदगी का कारण बन रहा है, तो आप विनेगर, नींबू और टाटरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए इस पोछा के कपड़े को साफ करने की प्रक्रिया-

इसे भी पढ़ें- फिनाइल छोड़िए! पोछे के पानी में मिलाइए ये नेचुरल देसी लिक्विड, खुशबू के साथ फर्श भी दिखेगा एकदम चकाचक

कैसे काले पड़े पोछे के कपड़े को बनाएं सफेद

homemade mop cleaner solution

  • काला पड़ गए पोछे के कपड़े को साफ करने के लिए सबसे पहले एक भगोने पानी गर्म करें।
  • अब इसमें विनेगर, नींबू का रस और टाटरी डालकर 2 मिनट तक और गर्म करें।
  • उबलने के बाद पानी को नीचे उतारकर इसमें गंदा हुआ पोछा का कपड़ा डालें।
  • कपड़े को किसी लकड़ी की मदद से पानी में अच्छे से डुबो दें।
  • बीच-बीच में कपड़े को पलटते रहें।
  • 20-25 मिनट के बाद पानी से कपड़े को निकालकर रगड़ते हुए साफ करें।
  • इसके बाद भी अगर कपड़ा गंदा दिख रहा है, तो यह प्रक्रिया दोबारा करें।

इसे भी पढ़ें- बाथरूम में जम गई है हरी-हरी काई? फटाफट इन 2 चीजों के घोल से फ्री में कर लें साफ...वरना बनी रहेगी फिसलने की टेंशन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पोंछे का कपड़ा क्यों सफेद से हो जाता है काला ?
रोजाना गंदगी, धूल, तेल और केमिकल्स संपर्क में आने से पोंछे के कपड़े में गंदगी जम जाती है। जिसकी वजह से सफ़ेद से काला हो 
पोंछे के काले कपड़े को चमकदार और नया जैस कैसे बनाएं?
सबसे पहले एक भगोने पानी गर्म करें। इसमें विनेगर, नींबू का रस और टाटरी डालकर 2 मिनट तक और गर्म करें। इसमें गंदा हुआ पोछा का कपड़ा डालें। कपड़े को किसी लकड़ी की मदद से पानी में अच्छे से डुबो दें।बीच-बीच में कपड़े को पलटते रहें।20-25 मिनट के बाद पानी से कपड़े को निकालकर रगड़ते हुए साफ करे लें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।