क्या 60 साल के बाद भी लिया जा सकता है लाइफ इंश्योरेंस? एक्सपर्ट से जानिए प्रीमियम खर्च और आवेदन प्रक्रिया

आमतौर पर लोग हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कम उम्र में ही खरीद लेते हैं, जिससे उनकी प्रीमियम कॉस्ट कम होती है। लेकिन, सीनियर सिटीजन को लाइफ इंश्योरेंस खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, जिसके बारे में एक्सपर्ट बता रहे हैं। 
can you buy life insurance after age of 60 know the expert insights on premium costs and application process

कई बार लोग सोचते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस केवल युवाओं या उन लोगों के लिए होता है, जिनके ऊपर फाइनेंशियल तौर पर लोग आश्रित होते हैं। लेकिन, सच यह है कि 60 साल के बाद भी जीवन बीमा की जरूरत हो सकती है। इसके कारण कुछ इस प्रकार से हैं-

परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा

आजकल लोग अपने वित्तीय बोझ को कम करने के लिए कई तरह के लोन लेकर रखते हैं। कुछ लोन 60 साल की उम्र के बाद भी चलते रहते हैं। ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सुनिश्चित कर सकती है कि आपकी मृत्यु के बाद ये लोन आपकी फैमिली पर बोझ नहीं बनेगा।

विरासत छोड़ना

कुछ लोग अपने बच्चों, नाती-नातिनों या किसी चैरिटी के लिए वित्तीय विरासत छोड़ने के लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं।

अंतिम संस्कार की व्यवस्था

आजकल अंतिम संस्कार और हॉस्पिटल के खर्चें महंगे होते हैं। ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी यह सुनिश्चित कर सकती है कि आपकी फैमिली को इन खर्चों के लिए वित्तीय बोझ नहीं झेलना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसी लगते हैं एक जैसे...लेकिन इन दोनों में काफी अंतर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर?

टैक्स छूट का फायदा

Life insurance for senior citizens in India

लाइफ इंश्योरेंस पर दिए गए प्रीमियम IT के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट प्रदान करते हैं। साथ ही, सेक्शन 10(10D) के तहत मिलने वाली राशि आमतौर पर टैक्स-फ्री होती है।

भारत में 60 साल के बाद लाइफ इंश्योरेंस लिया जा सकता है, लेकिन युवा आवेदकों की तुलना में ऑप्शन्स सीमित हो सकते हैं। सीनियर सिटीजन्स के लिए लाइफ इंश्योरेंस कैसे लिया जा सकता है, इसके बारे में हमने बात कि Finhaat के को-फाउंडर और ग्रुप सीएफओ संदीप कटियार से, जिन्होंने हमें बताया कि कैसे भारत में 60 की उम्र के बाद बीमा कवर प्राप्त किया जा सकता है।

एक्सपर्ट ने बताया कि अगर कोई सीनियर सीटिजन ऐसा प्लान चाहता है, जो जीवन भर चले, तो Whole Life Insurance एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह 99 या 100 साल तक कवरेज प्रदान करता है। वहीं, जिन लोगों को रिटायरमेंट के बाद स्टेबल इनकम की जरूरत होती है, उनके लिए Guaranteed Issue Life Insurance और एन्युटी प्लान सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

60 साल के बाद लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए एलिजिबिलिटी

60 साल के बाद, लाइफ इंश्योरेंस खरीदने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों के नियम अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, कुछ सामान्य रूप से कुछ पात्रता मानदंड लागू होते हैं।

  • अधिकतर बीमा कंपनियां 60 से 75 साल की उम्र तक के लोगों को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती हैं।
  • बीमा कंपनियां सीनियर सिटीजन की मेडिकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, मेडिकल टेस्ट पहले करवाती हैं। अगर कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो प्रीमियम अधिक हो सकता है या पॉलिसी भी रिजेक्ट हो सकती है।
  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि आमतौर पर 5 से 30 सालों तक हो सकती है, लेकिन यह उम्र के अनुसार सीमित हो सकती है। कई पॉलिसियां 85 से 99 साल तक कवरेज प्रदान करती हैं।
  • 60 साल की उम्र में लाइफ इंश्योरेंस लेने पर प्रीमियम ज्यादा देना पड़ता है।
  • Sum Assured कवरेज आपके फाइनेंशियल स्टेट्स और प्रीमियम देने की क्षमता पर निर्भर करता है।
  • भारत में 60 साल की उम्र के बाद लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के रूप में टर्म इंश्योरेंस, संपूर्ण जीवन बीमा, गारंटीड इश्यू पॉलिसी, एंडोमेंट प्लान और पेंशन प्लान जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।

60 के बाद लाइफ इंश्योरेंस के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • मेडिकल रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

60 के बाद लाइफ इंश्योरेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

Senior citizen life insurance application process

  • सही पॉलिसी चुनने के बाद, आवेदकों को पर्सनल, फाइनेंशियल और मेडिकल डिटेल्स के साथ एक फॉर्म भरना होता है और एक नॉमिनी का नाम लिखना होता है।
  • अधिकांश बीमा कंपनियां ब्लड टेस्ट और ECG जैसे मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट मांगती हैं। हालांकि, कुछ हाई प्रीमियम और कम कवरेज वाली नो-टेस्ट पॉलिसी प्रदान करती हैं।
  • लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम उम्र, स्वास्थ्य और पॉलिसी अवधि पर निर्भर करता है, जिसमें अधिक उम्र के आवेदक अधिक भुगतान करते हैं।
  • अगर आपका एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाता है, तो पॉलिसी जारी कर दी जाती है। लेकिन, कुछ पॉलिसियों में नैचुरल डेथ क्लेम को कवर करने से पहले एक से दो साल का वेटिंग पीरियड होता है।

भारत में सीनियर सिटीजन्स के लिए बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस देने वाली कंपनियां

Expert (4)

संदीप कटियार बताते हैं कि भारत में कई पॉपुलर इंश्योरेंस कंपनियां हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई प्लान्स को प्रदान करती हैं।

  • LIC जीवन अक्षय VII एक पॉपुलर पेंशन और एन्युटी प्लान है, जो रिटायरमेंट के बाद एक स्टेबल इनकम प्रदान करता है।
  • HDFC Life Click 2 Protect एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो 75 साल तक कवरेज प्रदान करता है।
  • SBI Life Annuity Plus उन लोगों के लिए एक और अच्छा विकल्प है, जो रिटायरमेंट के बाद नियमित आय चाहते हैं।
  • Max Life Whole Life Super आजीवन वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, जो लोग लॉन्गटर्म सिक्योरिटी सुनिश्चित करना चाहते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP