हम सभी के घरों में पूजा का एक विशेष स्थान होता है और हम पूजा का मंदिर एक सही जगह पर रखते हैं। आमतौर पर घर में मंदिर का स्थान वही होता है जहां शांति हो और ये घर के अन्य स्थानों से अलग हटकर भी हो।
वास्तु और ज्योतिष की मानें तो घर में पूजा का स्थान ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा में ही होना चाहिए। यह दिशा वास्तु के अनुसार सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है। मंदिर रखने के कुछ नियम तो बताए ही गए हैं लेकिन कुछ लोग मंदिर को दीवार पर लटकाते भी हैं।
ऐसा माना जाता है कि मंदिर दीवार के लटकाने के भी कुछ नियम हैं जिनका पालन जरूरी होता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से यहां जानें वास्तु के अनुसार घर में किसी दीवार पर मंदिर लटकाना वास्तु के अनुसार शुभ है या इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
वास्तु के अनुसार घर में मंदिर की स्थापना के लिए सर्वोत्तम स्थान ईशान कोण को ही माना जाता है। वहीं मान्यता रह भी है कि मंदिर को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एक अलग पूजा कक्ष बनाना अच्छा माना जाता है और यदि आप इसे दिशा के अनुसार सही जगह पर रखते हैं तो यह आपके लिए लाभकारी माना जाता है। घर के मंदिर को कभी भी दक्षिण दिशा में न रखें और इसे किसी ऐसी जगह पर न रखें जिसके आस-पास बाथरूम हो।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में भगवान का मुख किस दिशा में होना चाहिए? जानें
कई लोगों के घरों में कम जगह होने की वजह से हम पूजा का मंदिर दीवार पर लटका देते हैं। वास्तु की मानें तो ऐसा करना आपके लिए कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देता है। दरअसल आपको दीवार की भी सही दिशा तय करने की आवश्यकता होती है।
घर में मंदिर पूर्व की दीवार पर, घर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र की ओर लटकाना ठीक होता है। मंदिर को उस दीवार पर टांगें जिससे पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा (पूर्व दिशा में न रखें ये चीजें) की ओर रहे।
दरअसल पूर्व दिशा को उगते सूर्य और भगवान इंद्र की दिशा माना जाता है इसलिए पूर्व की ओर मुख करके प्रार्थना करने से सौभाग्य और वृद्धि होती है। आप मंदिर को पश्चिम की दीवार में भी लटका सकते हैं जिससे पूजा करते समय आपका मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो।
पूजा का मंदिर कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं। पूजा करते समय आपका मुंह कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अच्छी दिशा नहीं मानी जाती है। कभी भी मंदिर उस दीवार पर न लटकाएं जो बाथरूम या टॉयलेट से जुड़ी हो।
पूजा का मंदिर कभी भी किचन की दीवार में भी नहीं टांगना चाहिए। यदि आप दीवार पर मंदिर टांग रही हैं तो ध्यान रखें कि इसे भूलकर भी बेडरूम में न टांगें। मंदिर किसी भी कीमत पर ऐसी जगह न टांगें जो दक्षिण दिशा का सामना करे। मंदिर कभी भी ऐसी दीवार पर न लटकाएं जिसमें पर्याप्त रोशनी न आती हो।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इन जगहों पर न बनाएं पूजा का मंदिर, हो सकता है नुकसान
वैसे तो मंदिर स्थापित करने के लिए कई तरह की धातुओं (घर के मंदिर में रखें इन धातुओं की मूर्तियां) और पत्थरों यहां तक कि लकड़ी का भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप यदि लकड़ी का मंदिर दीवार पर लटकाएंगी तो आपके लिए सबसे ज्यादा शुभ होगा।
दीवार पर मंदिर कभी भी इतनी ऊंचाई पर न लगाएं कि आपको झुककर पूजा करनी पड़े। हमेशा मंदिर की ऊंचाई इतनी रखें कि आप आसानी से खड़े होकर पूजा कर सकें। घर में दीवार पर मंदिर रखते समय आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह काले रंग का नहीं होना चाहिए।
यदि आप घर की दीवार पर मंदिर टांग रही हैं तो आपको यहां बताए कुछ वास्तु नियमों का जरूर पालन करना चाहिए जिससे घर के लोगों के बीच सामंजस्य बना रहे और समृद्धि आए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: amazon.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।